logo-image

भारी बारिश के चलते मुरबाड में पुल का हिस्सा बहा, यातायात बाधित

भारी बारिश के चलते मुरबाड में पुल का हिस्सा बहा, यातायात बाधित

Updated on: 29 Jul 2019, 01:00 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के ठाणे में मुरबाड और कल्याण को जोड़ने वाली नदी पर बने एक पुल का एक हिस्सा भारी बारिश होने के कारण रविवार तड़के बह गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 
मुरबाड तहसीलदार अमोल कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रायता गांव में उल्हास नदी पर बने पुल का एक हिस्सा बह गया और भारी बारिश के कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके कारण मुंबई से अहमदाबाद को जोड़ने वाले राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है.

उन्होंने बताया, ‘‘अगला आदेश मिलने तक मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. उल्हास नदी में पानी बढ़ जाने के कारण बदलापुर, टिटवाला और कल्याण में बाढ़ आई हुई है.’’  
कदम ने जानकारी दी कि बाढ़ में 370 मकान जलमग्न हो गए हैं और बचाव टीमों ने परिवारों को ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंचाया है.