New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/27/mahalaxmiexpressstruckinmumbairain-50.jpg)
महाराष्ट्र के ठाणे में मुरबाड और कल्याण को जोड़ने वाली नदी पर बने एक पुल का एक हिस्सा भारी बारिश होने के कारण रविवार तड़के बह गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुरबाड तहसीलदार अमोल कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रायता गांव में उल्हास नदी पर बने पुल का एक हिस्सा बह गया और भारी बारिश के कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके कारण मुंबई से अहमदाबाद को जोड़ने वाले राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है.
Advertisment
उन्होंने बताया, ‘‘अगला आदेश मिलने तक मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. उल्हास नदी में पानी बढ़ जाने के कारण बदलापुर, टिटवाला और कल्याण में बाढ़ आई हुई है.’’
कदम ने जानकारी दी कि बाढ़ में 370 मकान जलमग्न हो गए हैं और बचाव टीमों ने परिवारों को ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंचाया है.
Source : Bhasha
maharashtra flood
Traffic Disrupted
Heavy rain in Murbad
Due to heavy rain the part of the bridge in Murbad shedding