दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे की वजह से पांच विमानों के मार्ग बुधवार की सुबह बदले गए. वहीं 22 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि पांच विमानों का मार्ग बदला गया है क्योंकि कैप्टन सीएटी स्थिति में विमान उतारने के लिए प्रशिक्षित नहीं था. रनवे पर जब न्यूनतम दृश्यता (आरवीआर) 200 मीटर होती है तो उपकरण लैंडिंग सिस्टम श्रेणी 3ए (सीएटीआईआईआईए) में प्रशिक्षित पायलट ही विमान को उतार सकता है.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में बढ़ सकता है सेक्शन 80C के तहत मिलने वाला छूट का दायरा
न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम किया गया दर्ज
आरवीआर के न्यूनतम 50 मीटर होने पर सीएटीआईआईआईबी लैंडिंग सिस्टम में प्रशिक्षित पायलट ही हवाई अड्डे पर विमान को उतार सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत और दृश्यता 50 मीटर रही. कोहरे की वजह से करीब 22 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. अगरतला-आनंद विहार टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे और वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस करीब पौने चार घंटे देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में सीमा शुल्क बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है कागज उद्योग
ये ट्रेनें हुई लेट
अधिकारियों ने बताया कि रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस करीब छह घंटे, आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस करीब पौने छह घंटे और गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से चल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया कि दिल्ली में घना कोहरा छाया है. बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 25 से 50 मीटर थी.. जो बाद में बेहतर हो सकती है. उन्होंने कहा कि बेहद घने कोहरे के कारण दृश्यता कम है, जिससे विमान परिचालन और परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: सबसे पहली बार किसने पेश किया था आम बजट, बजट से जुड़ी इन रोचक जानकारियों को आप शायद ही जानते होंगे
सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है. दूसरी ओर मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटा ,गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 5 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 6 घंटा, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट, जामनगर-कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा और रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. (इनपुट एजेंसी)
Source : News Nation Bureau