यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाके के सहसपुर कस्बे निवासी एक महिला ने पारिवारिक कलह चलते अपनी चार वर्षीय बच्ची के साथ ट्रेन के कटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्योहारा में सहसपुर के मेवा नवादा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम को सबा इकबाल (30) नाम की महिला ने अपनी बेटी आरिफा के साथ सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
स्योहारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव चौधरी ने कहा कि घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सबा इकबाल ने दो साल पहले पति से तलाक के बाद दूसरी शादी की थी, और आरिफा उसके पहले पति की संतान थी।
एसएचओ ने कहा कि परिजनों के आग्रह पर दोनों शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजनों को सौंप दिए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS