17 विधेयक लंबित होने के चलते संसद के वर्तमान सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ाया

लोकसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

लोकसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

author-image
Sushil Kumar
New Update
17 विधेयक लंबित होने के चलते संसद के वर्तमान सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ाया

Due to delay in the 17th bill the current session increased

सरकार ने संसद के वर्तमान सत्र को सात अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय किया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्र बढ़ाने के सरकार के निर्णय के बारे में सदन को जानकारी दी. लोकसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी 17 विधेयक लंबित हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि सत्र सात अगस्त तक बढ़ाया जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें - तीन तलाक बिल राज्‍य सभा में पास होने से नहीं रोक पाएगा विपक्ष, अगर JDU व BJD ने दिया साथ

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र सात अगस्त, 2019 तक के लिए बढ़ाया जाता है. सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय राजनीतिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में जानकारी देने के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि विपक्ष हमेशा से यह मांग करता रहा है कि संसद की बैठक के दिन अधिक होने चाहिए.

यह भी पढ़ें - विधानसभा अध्यक्ष को सदन में अचानक चक्कर आने पर अस्पताल में कराया भर्ती

उन्होंने कहा था कि विपक्षी दल हमेशा चाहते थे कि संसद की बैठक वर्ष में 100 दिन होनी चाहिए . उन्होंने कहा, ‘‘ अब हम यह करने जा रहे हैं . ’’ यह सत्र 17 जून से शुरू हुआ था और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसे 26 जुलाई तक चलना था.

HIGHLIGHTS

  • वर्तमान सत्र को सात अगस्त तक बढ़ाया
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को जानकारी दी.
  • संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी 17 विधेयक लंबित हैं
Lok Sabha mansoon-session OM Birla prahlad joshi Lok Sabha Speaker
Advertisment