/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/02/50-school.jpg)
पाकिस्तान की ओर से जारी भारी गोलीबारी के कारण जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे 200 से अधिक स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। जम्मू में लगभग 174 स्कूल और सांबा में 45 स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है।
घाटी में काफी तनाव है इसे देखते हुए कुछ शरारती तत्वों ने लोगों के बीच डर का माहौल बनाने के लिए अब तक 27 स्कूलों में आग लगा दी है। वहीं बुरहान बानी के पिता ने कहा कि जो लोग स्कूलों में आग लगा रहे हैं वे गलत कर रहे हैं।
Whoever is doing this is wrong, burning of schools is unacceptable: Muzaffar Wani(Burhan Wani's father) pic.twitter.com/77AIiTccqm
— ANI (@ANI_news) November 2, 2016
सूत्रों ने बताया कि यह आदेश प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है। फिलहाल बॉर्डर वाले इलाके के साथ खौर में LoC, जौरियन, आरएस पुरा, अरनिया, सतवती, अखनूर समेत कई इलाकों के स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
चार महीने से घाटी में जारी हिंसा को लेकर शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आगजनी के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि 23 अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।