DU में गरमाई राजनीति, छात्र संघ के लिए 12 सितंबर को डाले जाएंगे वोट, आचार संहिता लागू

नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और एक एफिडेविट जमा करना होगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
DU में गरमाई राजनीति, छात्र संघ के लिए 12 सितंबर को डाले जाएंगे वोट, आचार संहिता लागू

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के लिए मतदान (फोटो- Diksha Pandey)

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) का चुनाव 12 सितंबर को कराया जाएगा। इस बात की घोषणा विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने शनिवार को की। चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद आचार संहिता प्रभावी हो गई। आचर संहिता लगने के बाद अब कोई भी छात्र संगठन किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन नहीं कर सकेगा। विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव की घोषणा के बाद सभी छात्र संगठन अपने-अपने पदाधिकारियों के नाम तय करने में जुट गए हैं।

Advertisment

डूसू पदाधिकारियों के लिए नामांकन पत्र भरकर जमा करने की आखिरी तारीख चार सितंबर है। उम्मीदवार इस दिन दोपहर तक मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपना पर्चा जमा कर सकते हैं।

नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और एक एफिडेविट जमा करना होगा। केन्द्रीय परिषद की सदस्यता के लिए नामांकन पत्र संबंधित कॉलेजों, विभागों या संस्थानों से प्राप्त करने होंगे और 4 सितंबर तक जमा करने होंगे।

Source : News Nation Bureau

delhi university Dausu Elections DUSU
      
Advertisment