दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) का चुनाव 12 सितंबर को कराया जाएगा। इस बात की घोषणा विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने शनिवार को की। चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद आचार संहिता प्रभावी हो गई। आचर संहिता लगने के बाद अब कोई भी छात्र संगठन किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन नहीं कर सकेगा। विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव की घोषणा के बाद सभी छात्र संगठन अपने-अपने पदाधिकारियों के नाम तय करने में जुट गए हैं।
डूसू पदाधिकारियों के लिए नामांकन पत्र भरकर जमा करने की आखिरी तारीख चार सितंबर है। उम्मीदवार इस दिन दोपहर तक मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपना पर्चा जमा कर सकते हैं।
नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और एक एफिडेविट जमा करना होगा। केन्द्रीय परिषद की सदस्यता के लिए नामांकन पत्र संबंधित कॉलेजों, विभागों या संस्थानों से प्राप्त करने होंगे और 4 सितंबर तक जमा करने होंगे।
Source : News Nation Bureau