गुरूग्राम में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

गुरूग्राम में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

गुरूग्राम में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

author-image
IANS
New Update
DTCP to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

हरियाणा के गुरूग्राम जिले के उपायुक्त यश गर्ग ने शहर में अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों के खिलाफ र्कारवाई के आदेश दिए हैं।

Advertisment

श्री गर्ग ने जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में मंगलवार को डीटीसीपी विभाग के संबंधित अधिकारियों को फारूकनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले लोगों के खिलाफ दो हफ्ते में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यहां जारी निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकन के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी विभागों को नियमित कॉलोनियों में अवैध वाणिज्यिक गतिविधियों से कड़ाई से निपटने को भी कहा है। जिला शहर नियोजक आर एस भट्ट ने बताया कि उपायुक्त की मंजूरी मिलने के बाद निर्माणाधीन अवैध गतिविधियों पर नजर रखने का काम जारी है।

उन्होंने कहा कि अभी तक गढ़ी हरसू और पालम विहार क्षेत्र में करीब 3000 एकड़ क्षेत्र में सर्वेक्षण किया जा चुका है और इस समय भौंड़सी क्षेत्र में 12000 एकड़ क्षेत्र में सर्वे किया जाना है।

इस बैठक में जिला शहर नियोजक ने सुशांत लोक फेज-एक में अवैध वाणिज्यिक गतिविधियों से संबद्ध संपत्तियों को सील किए जाने के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की। उन्होंने बताया कि सुशांत लोक के फेज एक, दो और तीन तथा डीएलएफ में फेज एक तथा दो में काफी अवैध गतिविधियां जारी हैं जिन्हें रोके जाने की तत्काल आवश्यकता है।

इसके अलावा श्री भट्ट की अगुवाई में मंगलवार को डीटीसीपी की टीम ने महेन्दरवारा और भौंड़सी में अवैध निर्माण को ढ़हाने का एक अभियान चलाया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment