Dry Days in 2020 : पार्टी की तैयारी करने से पहले देख लें 2020 की ड्राईडे लिस्ट (Dry Day List 2020)

नए साल के नए कैलेंडर में ड्राइडे भी आने वाला है (List of Dry Days 2020). ड्राई डे (Dry Day) भारत के अधिकांश राज्यों में प्रमुख त्योहारों या राष्ट्रीय अवकाश के दिन होता है. आइए देखते हैं साल 2020 में पड़ने वाले ड्राई डे की सूची.

नए साल के नए कैलेंडर में ड्राइडे भी आने वाला है (List of Dry Days 2020). ड्राई डे (Dry Day) भारत के अधिकांश राज्यों में प्रमुख त्योहारों या राष्ट्रीय अवकाश के दिन होता है. आइए देखते हैं साल 2020 में पड़ने वाले ड्राई डे की सूची.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Dry Days in 2020 : पार्टी की तैयारी करने से पहले देख लें 2020 की ड्राईडे लिस्ट (Dry Day List 2020)

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

साल 2019 जाने वाला है. नया साल 2020 नई चीजों को लेकर हमारे जीवन में आने वाला है. नए साल के नए कैलेंडर में ड्राइडे भी आने वाला है (List of Dry Days 2020). ड्राई डे (Dry Day) भारत के अधिकांश राज्यों में प्रमुख त्योहारों या राष्ट्रीय अवकाश के दिन होता है. इस दिन राज्य सरकारें लोगों की धार्मिक या देशभक्ति की भावनाओं का सम्मान करने के लिए उस दिन ड्राई डे (Dry Day) घोषित करती हैं. भारत के अल्कोहल कानून के मुताबिक आबकारी विभाग हर साल ड्राइ-डे की सूची जारी करता है.

Advertisment

हर साल की तरह इस साल भी कई ऐसे दिन आएंगे जब शराब की दुकानें बंद रहेंगी. ऐसे में ड्राइडे की लिस्ट उनके पास होना जरूरी है जो पार्टी के शौकीन हैं. इसीलिए आज हम आपको 2020 में होने वाले ड्राइडे के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

ड्राईडे की तारीखत्योहार का नाम
15 जनवरी 2020मकर संक्रांति
26 जनवरी 2020गणतंत्र दिवस
30 जनवरी 2020महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
10 फरवरी 2020स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
21 फरवरी 2020महाशिवरात्री
10 मार्च 2020होली
2 अप्रैल 2020रामनवमी
6 अप्रैल 2020महावीर जयंती
10 अप्रैल 2020गुड फ्राइडे
1 मई 2020महाराष्ट्र डे
7 मई 2020बुद्ध पूर्णिमा
24 मई 2020ईद उल-फ़ित्र
31 जुलाई 2020ईद उल अजहा
11 अगस्त 2020श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
15 अगस्त 2020स्वतंत्रता दिवस
30 अगस्त 2020मुहर्रम
2 अक्टूबर 2020गांधी जयंती
25 अक्टूबर 2020विजयादशमी/दशहरा
30 अक्टूबर 2020मीलाद उन-नबी
14 नवंबर 2020दीवाली
30 नवंबर 2020गुरू नानक जयंती
25 दिसंबर 2020क्रिसमस

Source : Yogendra Mishra

dry day New Year 2020
Advertisment