रईसजादे ने हॉस्पिटल में मचाया उत्पात, दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर की कर दी धुनाई

रईसजादे ने पहले शराब के नशे में एक फाइवस्टार होटल में विवाद किया फिर हॉस्पिटल में हंगामा मचाया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रईसजादे ने हॉस्पिटल में मचाया उत्पात, दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर की कर दी धुनाई

विवाद करते हुए हॉस्पिटल में निशिद गुप्ता

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में शनिवार को एक रईसजादे ने हंगामा कर दिया। रईसजादे ने पहले शराब के नशे में एक फाइव स्टार होटल में विवाद किया फिर हॉस्पिटल में हंगामा मचाया। इस दौरान जब मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उसके साथ मारपीट की।

Advertisment

हंगामा करने वाले शख्स का नाम निशिद गुप्ता है। यह युवक पहले अपने ड्राइवर के साथ कनॉटप्लेस गया था। यहां पर एक फाइव स्टार होटल में उसने शराब मांगी। बार बंद हो गया था इसलिए स्टाफ ने शराब देने से मना कर दिया। इसके बाद उसने वहां के स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी।

जैसे-तैसे ड्राइवर के साथ वह बाहर आया। जब युवक का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपने ही ड्राइवर को पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां पर भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

और पढ़ें: Facbook लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए 28 वर्षीय युवक ने दी जान, पुलिसवालों की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

हॉस्पिटल में हंगामा मचाने के दौरान जब पुलिस इंस्पेक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने इंस्पेक्टर कुलदीप यादव के साथ ही मारपीट कर दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 और 186 के तहत युवक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

और पढ़ें: यूपी नहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में सबसे अधिक बूचड़खाने

Source : News Nation Bureau

RML Hospital delhi-police Drunk man Delhi Police Inspector
      
Advertisment