असम में नष्ट की गई करोड़ों की ड्रग्स

असम में नष्ट की गई करोड़ों की ड्रग्स

असम में नष्ट की गई करोड़ों की ड्रग्स

author-image
IANS
New Update
Drug worth

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

असम पुलिस ने शनिवार को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग्स को नष्ट कर दिया। पिछले कुछ महीनों में दक्षिणी असम में बराक घाटी के तीन जिलों से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए हैं।

Advertisment

कछार जिले में 683 किलो गांजा, 6,04,443 याबा की गोलियां, 6.214 किलो हेरोइन और 271 किलो कफ सिरप नष्ट किया गया। पुलिस ने कहा कि नष्ट किए गए प्रतिबंधित पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 1920.02 करोड़ रुपये था।

इसी तरह, करीमगंज जिले में, गांजा (5.185 किग्रा), याबा टैबलेट (5,95,366 पीस), हेरोइन (3.65 किग्रा), और फेंसेडिल कफ सिरप (76,103 बोतलें) को नष्ट कर दिया गया।

इस बीच हैलाकांडी पुलिस ने 12 लाख रुपये के नशीले पदार्थों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत चौधरी ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर 116 ग्राम हेरोइन, 32 किलो गांजा और 82 बोतल कफ सिरप को आग के हवाले कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment