Advertisment

झारखंड के जामताड़ा में बराकर नदी में नाव पलटी, 1 दर्जन लोग डूबे, राहत-बचाव जारी

झारखंड के जामताड़ा में बराकर नदी में नाव पलटी, 1 दर्जन लोग डूबे, राहत-बचाव जारी

author-image
IANS
New Update
Drowned

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

झारखंड के जामताड़ा जिले में बराकर नदी में नाव पलटने से एक दर्जन से ज्यादा लोग डूब गए हैं। यह हादसा गुरुवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे धनबाद जिले के बारबेंदिया और जामताड़ा जिले के बीरगांव-श्यामपुर घाट के बीच हुआ है। हादसे की खबर पाकर देवघर से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। जामताड़ा के उपायुक्त फैज अहमद ने हादसे की पुष्टि की है।

बताया गया कि नाव पर सवार लोग निरसा से जामताड़ा की ओर जा रहे थे। इसी बीच तेज हवा के साथ बारिश होने लगी और इसी दौरान नाव हिचकोले खाते हुए नदी में पलट गई। नाव पर कुछ बच्चों के सवार होने की भी बात बताई गई है। दो लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन बाकी लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

हादसा बराकर नदी में बारबेंदिया पुल के पास हुआ है। झारखंड के धनबाद जिले के बारबेंदिया और जामताड़ा जिले के बीच बड़ी संख्या में लोग नाव से आना-जाना करते हैं। शाम साढ़े चार बजे के करीब निरसा के बांरबेंदिया घाट से नाव पर जामताड़ा के लिए खुली थी। हादसे की खबर पाकर नदी के किनारे भारी संख्या में लोग जुटे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हादसे में डूबने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। नौका पर ज्यादातर जामताड़ा जिले के रहने वाले लोग सवार थे, जो धनबाद के मजदूरी कर व अन्य जरूरी काम के बाद निरसा घाट पर इस नौका पर सवार हुए। कुछ लोग नाव पर बाइक लेकर सवार थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment