महाराष्ट्र के यवतमाल के कम से कम पांच युवक, जो तीर्थ यात्रा पर नागपुर आए थे, रविवार सुबह उफनती कन्हान नदी में तैरने के दौरान डूब गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिग्रास शहर के 12 लोगों के समूह का हिस्सा युवा रविवार सुबह राज्य की दूसरी राजधानी पहुंचे और सूफी संत ताजुद्दीन एम बदरुद्दीन बाबा के दरगाह पर वार्षिक उर्स समारोह में शामिल होने सहित विभिन्न मकबरे और मंदिरों में घूमने, जाने और प्रार्थना करने की योजना बना रहे थे।
कन्हान पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक विलास काले ने कहा, सुबह करीब आठ बजे समूह के पांच सदस्य पास की नदी में तैरने गए और संभवत: तेज बहाव की वजह से गहरे पानी में चले गए जहां उनके डूबने की आशंका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS