राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 जून से 6 जून तक सूरीनाम का दौरा करेंगी, और फिर 7 जून को सर्बिया जाएंगी।
विदेश मंत्रालय में पूर्व सचिव सौरभ कुमार ने कहा, राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के निमंत्रण पर सूरीनाम का दौरा करेंगी। यात्रा के दौरान, वह राष्ट्रपति संतोखी के साथ विशेष बातचीत करेंगी और कई गतिविधियों में भी भाग लेंगी।
सचिव (वेस्ट) संजय वर्मा ने पत्रकारों से कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 जून को सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक के निमंत्रण पर सर्बिया की यात्रा पर आएंगी। उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली इस देश की यात्रा होगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS