/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/23/15-banknew.jpg)
बैंगलुरू में पैसे की लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसा भरने के लिए ले जा रहे कैश को वैन का ड्राइवर लेकर फरार हो गया। कैश वैन में एक करोड़ 37 लाख रुपये थे। ड्राइवर कैश से भरी गाड़ी को केजी रोड से लेकर फरार हो गया।
Driver of a van carrying cash to an ATM flees away with Rs 1 crore 37 lakhs in KG Road (Bangalore). Investigation underway pic.twitter.com/8SKUFiMTfq
— ANI (@ANI_news) November 23, 2016
ये घटना बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है। जैसे ही दो कर्मचारियों ने पैसे से भरा बक्सा कैश वैन में रखा वैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की और वैन लेकर फरार हो गया। खासबात ये ही की उस कैश वैन में लोकेशन बताने वाला जीपीएस सिस्टम भी नहीं लगा हुआ था।
बैंगलूरु वेस्ट के डीसीपी एन एम अनुछेत के मुताबिक वैन लेकर फरार हुए ड्राइवर को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है।
कैश वैन में जो एक करोड़ 37 लाख रुपये थे उसमे एक लाख 100 रुपये के नोट थे जबकि बाकी 2000 रुपये के नोट थे।