/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/22/gold-38.jpg)
बरामद सोना
चेन्नई के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने कई ऑपरेशन करके सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई की टीम ने 8.58 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है.न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक 4 दिनों के भीतर डीआरआई की टीम ने 24.8 किलोग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत 8.58 करोड़ रुपए हैं. इसके साथ ही 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग सोने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान और सिगरेट की तस्करी करते हैं. डीआरआई की टीम इन तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके बाकी के साथियों को भी पकड़ा जा सके.
Chennai: Directorate of Revenue Intelligence (DRI) busts major gold smuggling gangs in multiple operations; seizes 24.8 kg of gold valued at Rs 8.58 cr, smuggled electronic goods & cigarettes in a span of 4 days. 7 arrested. Further probe underway. #TamilNadupic.twitter.com/4jIGFvZTVa
— ANI (@ANI) February 22, 2019
बता दें कि तमिनाडु में आयकर विभाग भी इन दिनों काफी सक्रिय है. 21 फरवरी को चोरी के संदेह में चार व्यापारियों के 31 परिसरों में छापेमारी की गई. तलाशी अभियान चेन्नई, वेल्लोर और विल्लुपुरम जिलों में कई जगहों पर चल रहा है. यह व्यापारी रियल एस्टेट, डेयरी और कर्ज देने के व्यवसायों में संलिप्त हैं.