पाकिस्तान की अब खैर नहीं! भारत ने पिनाक रॉकेट का किया सफल परीक्षण, देखें VIDEO

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने मंगलवार को राजस्थान के पोखरण रेंज से तीसरी बार मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली पिनाक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने मंगलवार को राजस्थान के पोखरण रेंज से तीसरी बार मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली पिनाक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान की अब खैर नहीं! भारत ने पिनाक रॉकेट का किया सफल परीक्षण, देखें VIDEO

पिनाक रॉकेट

भारतीय सेना दुश्मन के किसी भी तरह के हमले का जवाब देने के लिए सक्षम है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने मंगलवार को राजस्थान के पोखरण रेंज से तीसरी बार मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली पिनाक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इससे पहले दो परीक्षण सोमवार को किए गए थे. डीआरडीओ ने अपने बयान में कहा, 'तीनों परीक्षण ने मिशन का उद्देश्य पूरा कर लिया. निर्देशित पिनाक के लगातार सफल परीक्षण से हथियार प्रणाली की दक्षता, विश्वसनीयता सत्यापित हुई है.'

Advertisment

हथियार प्रणाली को टैट्रा ट्रक पर लगाया गया था और यह उन्नत नौवहन और नियंत्रण प्रणाली के साथ अत्याधुनिक मार्गदर्शन किट से लैस था. सोमवार को हुए परीक्षण में हथियार ने दक्षता के साथ अपने लक्ष्य को भेदा था.

प्रणाली का अधिकतम रेंज मार्क-1 के लिए 40 किलोमीटर और मार्क-2 के लिए 75 किलोमीटर है. इसके साथ ही यह 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दाग सकता है.

पिनाक रॉकेट भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार साबित हो सकता है. भारत के पास पहले से ही ऐसी कुछ मिसाइलें और रॉकेट हैं, जो दुश्मन के इलाके में जाकर तबाही मचा सकते हैं.

rajasthan DRDO Pokharan Pinaka guided missile
      
Advertisment