Advertisment

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

author-image
IANS
New Update
Draupadi Murmu

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारत के नए राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सोमवार को संसद में मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर के अंदर मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने वाले शुरूआती सांसदों में से थे।

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू इस चुनाव को भारी वोटों के अंतर से जीतने जा रही हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है।

राज्यसभा के महासचिव इस चुनाव के लिए रिटनिर्ंग ऑफिसर हैं।

राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है। भारत में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि यानी सांसद और विधायक वोट डालते हैं, जिन्हें इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं। इस इलेक्टोरल कॉलेज में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य और इसके साथ सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं। इनमें से हर एक को इलेक्टर कहा जाता है।

राज्य विधान परिषद और लोकसभा और राज्यसभा के नॉमिनेटेड सदस्य इस चुनाव का हिस्सा नहीं होते, क्योंकि इन्हें जनता द्वारा नहीं चुना जाता है।

राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसद और 4,033 विधायक मतदान करेंगे।

वोटों का कुल मूल्य 10,86,431 है, जिसमें विधायकों के वोट 5,43,231 और सांसदों के 5,43,200 हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment