दिल्ली के जफराबाद इलाके में बुधवार रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने दूसरे ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
इलाके के गली नंबर 48 में दो गुटों के बीच यह गोलीकांड हुआ है। पुलिस ने बताया कि संभवतः यह गैंगवार का मामला है। जिसमें इन दोनों युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवा लिया है। डीसीपी एके सिंगल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आपसी रंजिश के अलावा गैंगवार भी इस हत्या की वजह हो सकती है।
वहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मरने वाले इमरान और कमर सीलमपुर इलाके के नामी बदमाश छेनू गैंग के हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
और पढ़ें: भदोही जिले में घटी दिल दहलाने वाली घटना, दुल्हनों के मासूम भाई की गला दबा कर हत्या
सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहुंचेंगे कातिल तक
पुलिस ने शुरुआती जांच में आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक शुरू किया है। पुलिस का ने बताया कि वे वीडियो फुटेज के जरिए असली कातिल तक पहुंच सकते हैं।
और पढ़ें: शिवसेना सांसद गायकवाड़ ने की गुंडागर्दी, अब पुलिस को बोले- वर्दी उतरवा दूंगा
Source : News Nation Bureau