Advertisment

मोटेरा में डोनाल्ड ट्रंप का ग्रांड शो, जानिए उनके भाषण की 5 बड़ी बातें

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump, American President) के ग्रांड शो में ट्रंप ने भारत की तारीफ के जमकर कसीदे पढ़े.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
मोटेरा में डोनाल्ड ट्रंप का ग्रांड शो, जानिए उनके भाषण की 5 बड़ी बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump, American President) के ग्रांड शो में ट्रंप ने भारत की तारीफ के जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने भारत पाकिस्तान के रिश्ते से लेकर बॉलीवुड और विराट कोहली तक का अपने भाषण में जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप (Malenia Trump) और बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) भी इस दौरान मौजूद रहीं. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) तारीख करते हुए कहा कि एक चाय वाले से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर काफी मुश्किल भरा रहा है.

  1. ISIS नेता अल बगदादी को हमने मार गिराया. पाकिस्तान को भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देना बंद करना होगा. दोनों देशों ने इस्लामिक आतंकवाद का दंश झेला है. आतंकवादियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी
  2. बॉलीवुड टैलेंट का हब है जो दुनिया का मनोरंजन करता है. ट्रंप ने इस दौरान दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ) फिल्म का भी जिक्र किया. बॉलीवुड में 2 हजार से ज्यादा फिल्में बनती हैं
  3. पिछले 70 सालों में भारत ने तेजी से तरक्की की. भारत दूसरे देशों के लिए मिसाल है. ये लोकतांत्रिक शांति प्रिय देश है जो पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल बनकर उभरा है
  4. पीएम मोदी ने हर गांव में रौशनी पहुंचाई. हर आदमी से मोदी से प्यार करता है. हमें भारत पर गर्व है. पीएम मोदी ने सिखाया कि अपनी मेहनत से सबकुछ कैसे हासिल किया जाता है
  5. भारत ने शानदार मेहमाननवाजी की है और इसे हमेशा याद रखेंगे. अमेरिका हमेशा भारत के प्रति वफादार और समर्पित रहेगा. भारत के पास सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. भारत की एकता विश्व के लिए प्रेरणा है. पटेल की प्रतिमा बनाकर देश ने इतिहास रचा है
Advertisment
Advertisment
Advertisment