/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/17/26-Trump.jpg)
अमेरिका के नव निर्वाचिंत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार समिति में शामिल भारतीय मूल के सदस्य शलभ कुमार ने कहा कि अगर ट्रंप के सामने पाकिस्तान के आतंकी देश घोषित किए जाने का बिल सामने आता है तो वह इसे मंजूरी देंगे।
कुमार ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जाहिर तौर पर बेहतर रिश्तें हैं। ट्रंप के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच के संबंध नई ऊंचाइयों पर जाएंगे।'
अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कुमार ने कहा कि ट्रंप अमेरिकी कांग्रेस के उस बिल को मंजूरी दे सकते हैं जिसके तहत पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किए जाने की मांग की गई है।
उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुए अमेरिकी कांग्रेस के दो सांसदों ने पहली बार कांग्रेस में बिल पेश कर पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किए जाने की मांग की थी। ट्रंप के राष्ट्रपति चुने के बाद पाकिस्तान में इस बात को लेकर बेचैनी है कि उसे अमेरिका के उदासीन रवैये का सामना करना पड़ सकता है।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किए जाने के बिल को मंजूरी दे सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप
- ट्रंप के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पाकिस्तान के थिंक टैंक चिंतित नजर आ रहे हैं
Source : News Nation Bureau