अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप आ रहे भारत, 24-25 फरवरी को होंगे यहां

व्हाइट हाउस (White House) ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे.

व्हाइट हाउस (White House) ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप आ रहे भारत, 24-25 फरवरी को होंगे यहां

भारत आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इसी महीने भारत दौरे पर आने वाले हैं. सोमवार को व्हाइट हाउस (White House) ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे. पिछले काफी समय से राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे पर आने की खबरें जोरों पर हैं. एक ट्वीट कर वाइट हाउस ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप 24-25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात के लिए भारत आएंगे. इस दौरे से अमेरिका-भारत के कूटनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी और इससे अमेरिकी व भारतीय लोगों के बीच संबंध और भी दमदार होगा.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार आज राज्यसभा में ला सकती है जनसंख्या नियंत्रण कानून!, पार्टी व्हिप जारी

पहले से हो रही थी चर्चा
16 जनवरी को विदेश मंत्रालय ने भी बताया था कि भारत और अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप की प्रस्तावित भारत यात्रा के लिए दोनों राजनयिक चैनलों के जरिए संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में एक ब्रीफिंग में कहा था, 'इस बारे में महीनों से चर्चा हो रही है. जब पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले थे, तो उन्होंने ट्रंप को भारत आने का न्यौता दिया था. दोनों देश इस बारे में बातचीत कर रहे हैं. जैसे ही हमें इस बारे में सटीक जानकारी मिलती है, हम आपके साथ साझा करेंगे.'

यह भी पढ़ेंः चुनाव नतीजों से पहले मनोज तिवारी के बदले सुर, बोले- एग्जाम तो दे दिया, रिजल्ट आना है

'हाउडी मोदी' में दिया था निमंत्रण
बता दें कि पिछले साल सितंबर में हॉस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के साथ मंच साझा किया था. इसके बाद उन्हें व उनके परिवार को यह कहते हुए भारत आमंत्रित किया था कि दोनों देशों के साझा सपनों को एक नई ऊंचाई मिलेगी. कुछ दिनों पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने भी अपने भाषण में कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप गुजरात में साबरमती का दौरा करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इसी महीने भारत दौरे पर आने वाले हैं.
  • अमेरिका-भारत के कूटनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी.
  • 'हाउडी मोदी' में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ मंच साझा किया था.
PM Narendra Modi Donald Trump American President India visit Howdy Modi
      
Advertisment