/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/28/DonaldTrumptovisitIndia-741839479_6-66.jpg)
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 जनवरी 2019 में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हो सकते हैं. पीटीआई की खबरों के मुताबिक अगर ट्रंप भारत आते हैं तो दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बात हो सकती है. माना जा रहा है कि आतंकवाद को खत्म करने और दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर बातचीत होगी. इससे पहले खबर आई थी कि साल 2019 में गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिरकत करने का न्योता भेजा गया था।
जब न्योता भेजा गया था तब उन्होंने कंफर्म नहीं किया था. ट्रंप को यह न्योता इसी साल अप्रैल महीने में भेजा था. तभी न्योते को लेकर कहा गया था कि ट्रंप प्रशसन इस पर विचार कर रहा था.
माना जा रहा था कि अगर ट्रंप ने भारत आने के लिए हामी भर दी तो दोनों देशों के बीच विदेश नीति को लेकर एक बड़ी कामयाबी मानी जाएगी.
Source : News Nation Bureau