logo-image

राष्ट्र प्रमुखों को अपनी निजी फोन नंबर बांट रहे ट्रंप, अमेरिकी अधिकारी चिंतित

हमेशा से चर्चा में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विश्व के नेताओं को अपना फोन नंबर बांट रहे हैं। इन नेताओं से ट्रंप कह रहे हैं कि वो उनसे सीध संपर्क करें।

Updated on: 31 May 2017, 06:55 PM

नई दिल्ली:

हमेशा से चर्चा में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विश्व के नेताओं को अपना फोन नंबर बांट रहे हैं। इन नेताओं से ट्रंप कह रहे हैं कि वो उनसे सीध संपर्क करें।

ट्रंप का ये कदम डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और इससे अमेरिकी कमांडर इन चीफ की सुरक्षा और गोपनीयता भी खतरे में पड़ती हैं। राजनयिक क्षेत्र से जुड़े अमेरिका के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों के अनुसार कनाडा और मेक्सिको के नेताओँ को ट्रंप ने अपना फोन नंबर दिया और सीधे बात करने की अपील की।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के इस ऑफर का फायदा उठाया। इन अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि वह दोनों की बातचीत का खुलासा नहीं कर सकते। साथ ही व्हाइट हाउस और ट्रूंडो के ऑफिस की ओर से इसके बारे में कुछ कहा गया है।

और पढ़ें: केरल हाई कोर्ट ने कहा केंद्र सरकार के नए नियम के तहत बीफ खाने पर बैन नहीं

ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैकरॉन के साथ भी फोन नंबर की अदला बदली की।

अधिकारियों का मानना है कि अगर एक ओपन लाइन पर बात की जाती है तो आपकी बातचीत को मॉनिटर किया जा सकता है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति को एक सुरक्षित फोन का इस्तेमाल करना चाहिये नहीं तो कोई जासूसी कर सकता है और जो बात की जाएगी उसको सुन सकता है।

और पढ़ें: वित्त वर्ष 2017ः चौथी तिमाही में 6.1% की दर से बढ़ी जीडीपी