व्हाइट हाउस ने 22 सितंबर को प्रवासी भारतीयों द्वारा ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए कहा कि उनका शामिल होना दोनों देशों के मजबूत संबंधों पर जोर देने व प्रगाढ़ करने का एक शानदार अवसर होगा. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप 'ह्यूस्टन, टेक्सास और वापाकोनेटा, ओहियो की यात्रा करेंगे.'
ये भी पढ़ें: असम के बाद अब पूरे देश में लागू हो सकता है NRC, गृहमंत्री अमित शाह ने कही ये बात
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि रविवार को अयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में वो भारत के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. हो सकता है कि 'हाउडी मोदी' में मैं भारत के लिए कोई बड़ी घोषणा करूं.'
बता दें कि ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में मोदी का संबोधन सुनने के लिए 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. इस कार्यक्रम की मेजबानी टेक्सास इंडिया फोरम कर रहा है. इस कार्यक्रम में 60 से अधिक अमेरिकी सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है.