New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/25/trump-77.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)( Photo Credit : ANI)
अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत दौरे का दूसरा दिन व्यस्तताओं से भरा हुआ है. सोमवार यानि यात्रा के पहले दिन अहमदाबाद के मोटेरा में 'नमस्ते ट्रंप (Namaste Trump)' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने हिस्सा लिया था. उस कार्यक्रम के बाद उन्होंने आगरा जाकर ताजमहल का दीदार किया था. यात्रा के आखिरी दिन आज डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदें मकान, दुकान और प्लॉट, स्टेट बैंक (SBI) की इस स्कीम से होगा बड़ा फायदा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने विजिटर बुक में अपने संदेश में लिखा कि अमेरिका के लोग भारत के साथ खड़े हैं. राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विजिटर बुक में लिखा- 'अमेरिकी लोग एक संप्रभु और अद्भुत भारत के साथ खड़े हैं. महान महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करना जबरदस्त सम्मान है!' बता दें कि रात में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज भी दिया जाएगा. वहीं डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली सरकार के एक स्कूल में आयोजित हैप्पीनेस क्लास में शिरकत करेंगी.
Delhi: US President Donald Trump's message in the visitor's book at Raj Ghat, 'The American people stand strongly with a sovereign and wonderful India - The vision of the great Mahatma Gandhi. This is a tremendous honor!' pic.twitter.com/Rr7dU7m44z
— ANI (@ANI) February 25, 2020
यह भी पढ़ें: सुरक्षित निवेश के तौर पर निवेशकों की पहली पसंद है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), जानें इसके क्या हैं फायदे