logo-image

डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के बीच जहां होगी डील, जानें उस हैदराबाद हाउस की खासियत

हैदराबाद हाउस में भारत-अमेरिका रिश्तों में वैश्विक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा होगी. जानें आखिर क्या है हैदराबाद हाउस की खासियत

Updated on: 25 Feb 2020, 11:23 AM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी (PM Modi) और अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में डील होगी. ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज आखिरी दिन है. राष्ट्रपति भवन में ट्रंप और उनकी पत्नी का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. अब इसके बाद ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में भारत-अमेरिका रिश्तों में वैश्विक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा होगी. जानें आखिर क्या है हैदराबाद हाउस की खासियत.

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच क्‍या होगी डील, हैदराबाद हाउस पर टिकी रहेंगी पूरी दुनिया की निगाहें 

1. इंडिया गेट के पास है हैदराबाद हाउस.
2. विदेशी मेहमानों से यहां होती है मुलाकात.
3. भारत के साथ सभी द्विपक्षीय बातचीत यहां पर.
4. तितली आकार में बनी हुई है बिल्डिंग.
5. हैदराबाद हाउस में कुल 36 कमरे हैं.
6. 8.77 एकड़ में बना हुआ है हैदराबाद हाउस.
7. 1928 में हुआ था हैदराबाद हाउस का निर्माण.
8. हैदराबाद के निजाम ने निर्माण करवाया था.
9. आज़ादी के बाद निजाम से सरकार ने लिया

यह भी पढ़ें- Delhi Traffic: घर से बाहर निकल रहे हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर, इन इलाकों में लग सकता है भारी जाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी से 1929 में बने और एडविन लुटियन द्वारा डिजाइन किए हैदराबाद हाउस में चर्चा करेंगे. करीब सात एकड़ में फैले हैदराबाद हाउस को निजाम हैदराबाद, उस्मान अली खान ने बनवाया था. इसे 1947 के बाद भारत सरकार ने टेकओवर कर लिया था. इसे आगे चलकर विदेश मंत्रालय ने ले लिया. ट्रंप से पहले बराक ओबामा और जापान के पीएम शिन्जो अबे भी यहां आ चुके हैं.