डोकलाम से चीनी सेना हटने पर शशि थरूर ने की पीएम मोदी का तारीफ, कहा- भारतीय कूटनीति की जीत

डोकलाम से चीनी सेना के हटने पर कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने वर्तमान सरकार की कूटनीति की तारीफ की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
डोकलाम से चीनी सेना हटने पर शशि थरूर ने की पीएम मोदी का तारीफ, कहा- भारतीय कूटनीति की जीत

डोकलाम से चीनी सेना के हटने पर कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने वर्तमान सरकार की कूटनीति की तारीफ की है। उन्होंने विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय की तारीफ की है।

Advertisment

भारत सरकार ने सोमवार को जानकारी दी कि दोनों देशों की सेनाएं डोकलाम इलाके से हट रही हैं। यहां पर पिछले ढाई महीने से दोंनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं और इससे इलाके में तनाव बढ़ गया था।

हालांकि चीन के विदेश विभाग ने कहा है कि भारत ने अपनी सेना वापस कर लिया है। साथ ही चीनी जनता को संदेश देने की कोशिश की है कि चीन अपने रुख से पीछे नहीं हटा है।

चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी सैनिक इस इलाके में पेट्रोलिंग करते रहेंगे।

लेकिन भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच चल रही बातचीत से सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है।   

शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, 'अब जबकि चीनी सेना वापस जा रही है ये सुनिश्चित हो गया है। इससे भारतीय कूटनीति की जीत कहा जा सकता है। विदेश मंत्रालय और पीएमओ को बधाई।'

16 जून से ही दोनों देशों की सेनाएं डोकलाम में आमने सामने थीं।  भारतीय सेना ने चीनी सेनाओं को डोकलाम में सड़क बनाने से रोक दिया था। ये इलाका भारत, चीन और भूटान का ट्राई जंक्शन है जिस पर विवाद है। 

और पढ़ें: डोकलाम विवाद: चीन ने अपनी सेना पीछे हटाई, सड़क निर्माण भी रोका

भारत ने यहां पर अपने 350 सैनिकों को तैनात किया था। 

चीन में अगले सप्ताह होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से ठीक पहले दोनों देशों के बीच यह सहमति बनी है। इस सम्मेलन में  जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा ले सकते हैं।

और पढ़ें: पीएम मोदी 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगें भाग, द्विपक्षीय यात्रा पर जायेंगें म्यांमार

Source : News Nation Bureau

Doklam Standoff Shashi Tharoor PM modi
      
Advertisment