डाकोला में पिछेले दो महीने से भी अधिक समय से चल रहे विवाद पर चीन और भारत के विदेश मंत्रालय का अलग-अलग बयान सामने आये है।
चीन ने सोमवार को कहा कि भारत ने डोकलाम (डाकोला) से अपनी सेनाएं हटा दी हैं लेकिन उसकी सेनाएं क्षेत्र में बनी हुई हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के सीमाबल 'डोंगलोंग में गश्त जारी रखेंगे।' डोंगलोंग को भारत डोकलाम कहता है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रक्ता हु चुनयिंग ने कहा, '28 अगस्त की दोपहर भारत ने डोकलाम की सीमा से अपनी सेनाएं और उपकरण हटा दिए। चीन के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी पुष्टि की है।'
यह भी पढ़ें: CBI कोर्ट ने रेपिस्ट बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को सुनाई 10 साल की सजा
चुनयिंग ने कहा, 'चीन ऐतिहासिक समझौते के आधार पर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखेगा।'
यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों ओर से सेनाओं को हटाया गया है, हुआ ने समान बयान को दोहराया।
चीन के विदेश मंत्रालय का यह बयान भारत द्वारा सोमवार को जारी उस बयान से बिल्कुल अलग है, जिसमें कहा गया था कि दोनों देशों के बीच डोकलाम से सेनाएं हटाने पर सहमति बनी है।
डोकलाम में भारत और चीन के बीच बीते जून से ही गतिरोध बना हुआ है। भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा था, 'हम अपने विचारों को व्यक्त कर सके एवं अपनी चिंताओं और हितों को साझा कर पाए ।'
भारतीय बयान के मुताबिक, 'इस आधार पर डोकलाम पर सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है, जो जारी है।'
यह भी पढ़ें: डाकोला विवाद: चीन भारत आपसी सहमति से सेना हटाने को तैयार
Source : IANS