(Photo Credit- @ICC)
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल विशाखापत्तनम में चल रहा था। इंडिया के बढ़ते संभलती स्थिति के साथ ही लोगों की खेल रोचकता बढ़ रही थी। लेकिन तभी कहीं से एक डॉगी मैदान में आ गया।
डॉगी को देखते ही ग्राउंड पर मौजूद स्टेडियम कर्मचारियों ने उसे भगाने की कोशिश की।
डॉगी काफी समय तक इधर उधर भटकता रहा। इस दौरान टी ब्रेक अनाउंस कर दिया गया। स्टेडियम के कर्मचारी काफी देर बाद डॉगी को भगाने में कामयाब हुए।
वहीं कुछ लोगों ने फौरन डॉगी की इस हरकत को सोशल मीडिया पर भी पहुंचा दिया। किसी ने तो इसका @VijagDog का ट्विटर अकाउंट भी बना डाला।
इसके बाद #VizagDog सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
वहीं अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी इस डॉगी का फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।
Who let the dog out!? Who, Who, Who, Who? 🐶 #ShotOfTheDaypic.twitter.com/xdQae8YZS2
— ICC (@ICC) November 17, 2016