logo-image

क्या BJP की चुनावी रणनीति का तोड़ किसी राजनीतिक दल के पास है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

भारत और बांग्लादेश भरोसेमंद दोस्त हैं. कोरोना में भारत ने बांग्‍लादेश की खुलकर मदद की. बांग्‍लादेश को 90 लाख वैक्‍सीन की डोज मुहैया कराई. भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर मैत्री ब्रिज शुरू है.

Updated on: 26 Mar 2021, 09:12 PM

नई दिल्ली:

भारत और बांग्लादेश भरोसेमंद दोस्त हैं. कोरोना में भारत ने बांग्‍लादेश की खुलकर मदद की. बांग्‍लादेश को 90 लाख वैक्‍सीन की डोज मुहैया कराई. भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर मैत्री ब्रिज शुरू है. भारत की कोशिशों से बांग्लादेश को नया व्यापार गलियारा मिला. 2019 में दोनों देशों के बीच 10 ब‍िलियन डॉलर से ज्यादा का व्यापार हुआ था. बांग्लादेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन किया. दोनों देशों के रिश्ते और मज़बूत हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए मैंने गिरफ्तारी दी थी. क्या BJP की चुनावी रणनीति का तोड़ किसी राजनीतिक दल के पास है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • ममता अपने भतीजे के लिए एक-एक करके सभी पार्टियों के नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दे रही हैं :  आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP 
  • ममता के भतीजे और प्रशांत टीएमसी पार्टी को चला रहे हैं :  आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP 
  • आज क्यों आप पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे को राजनीतिक चरमे से देख रहे हैं :  आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP 
  • पीएम के विदेश दौरे से परेशानी न हो :  आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP 
  • आपको तो वेदों में विश्वास नहीं है, आप तो श्रीराम को भी नहीं मानते हैं :  आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP 
  • लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल में बहुत अत्याचार किया है : आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP 
  • बांग्लादेश की पीएम मोदी की यात्रा बहुत पहले से तय होती है : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • बंगाल के चुनाव से बहुत पहले से मथुआ समाज का मुद्दा चल रहा है : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • चाहती तो ममता बनर्जी भी मथुआ समाज के लिए लड़ाई लड़ सकती थी : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आज अगर पीएम और गृह मंत्री कह रहे हैं तो वो गलत नहीं है : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पीएम की यात्रा पहले से तय होती है : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • प्रधानमंत्री को कौन रोक सकता है : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • बंगाल चुनाव के पहले चरण मतदान के दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं, इसकी शिकायत चुनाव आयोग से होनी चाहिए : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • जनता को धोखा दे रही है बीजेपी : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • ममता पर कई तरह के आरोप लगाती है बीजेपी : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम बनेंगी : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • बंगाल के लोगों के लिए सीएम ममता बनर्जी ने बहुत काम किया है : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह किया और जेल गया था, क्या इसका कोई सबूत है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • जो भी समाज पिछला है उसका धर्म न देखकर उसे नागरिकता दी जानी चाहिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • बांग्लादेश में पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का जिक्र नहीं किया, जबकि शेख हसीना ने उनका जिक्र किया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • गुजरात की कोई किताब कैसे एविडेंस हो सकता है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • इंदिरा गांधी ने 14 दिन में एक नया मुल्क बनाकर इतिहास बनाया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • महागठबंधन पहले या दूसरे नंबर पर होगा और बीजेपी पक्का तीसरे नंबर पर होगी : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • किसानों का साफ कहना है कि वे बीजेपी को वोट नहीं देंगे : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • बीजेपी के आगे जाएगी सीपीएम : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • पीएम मोदी के बांग्लादेश जाते ही सीमा पर गोली चली : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • हिंसा की राजनीति सबसे पहले बीजेपी ने शुरू की : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • अगर पीएम मोदी बांग्लादेश गए हैं तो इसमें ज्यादा राजनीतिक करने की जरूरत नहीं है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • मुझे नहीं लगता है कि पीएम के बांग्लादेश दौरे से बंगाल में कोई असर नहीं पड़ेगा : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • अगर पीएम मोदी बांग्लादेश गए हैं तो ये भारत अच्छा है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • पीएम मोदी के दौरे को बंगाल चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे को भुनाया जा रहा है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • पीएम मोदी को भूटान, पाकिस्तान कहीं का भी दौरा करना चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • बीजेपी की रणनीति का जवाब किसी दल के पास नहीं होता है : आशीष जैन, अजमेर, दर्शक
  • बांग्लादेश के 50वें वर्षगांठ में पीएम मोदी का जाना ही सहयोग है : मयंक पटेल, उदयपुर, दर्शक
  • राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी को छोड़कर ऐसा कोई नेता नहीं हैं, जो पीएम मोदी को टेकल कर सके : मयंक पटेल, उदयपुर, दर्शक