New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/14/petient-97.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गुजरात के अहमदाबाद में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति के पेट से 3.5 किलोग्राम धातु की चीजें निकाली हैं. यह मामला अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का है जहां एक आदमी के पेट से डॉक्टरों ने 3.5 किलोग्राम धातु की वस्तुओं को निकाला. मामला कुछ ऐसे हुआ कि पीड़ित व्यक्ति को पेट में तेज दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज के दौरान ये चीजे उस व्यक्ति के पेट से निकालीं.
Gujarat:Team of doctors at Civil Hospital in Ahmedabad remove 3.5 kg of metal objects from stomach of a man.Dr. Kalpesh Parmar says,"A patient with severe abdominal pain was referred for surgery.X-ray was done that suggested there were multiple foreign bodies in abdomen.(09.09) pic.twitter.com/PRmEf3kv1B
— ANI (@ANI) August 14, 2019
यह भी पढ़ें-अलवर मॉब लिंचिंग मामला: पहलू खान हत्या मामले में जिला एवं सेशन न्यायालय ने सभी आरोपियों बरी किया
डॉक्टर कल्पेश परमार ने बताया कि, 'एक व्यक्ति के पेट में दर्द की शिकायत हुई जिसे इलाज के लिए हमारे अस्पताल में लाया गया. दर्द इतना तेज था कि उस व्यक्ति को सर्जरी के लिए भेजा गया. जब मरीज की सर्जरी से पहले उसका एक्सरे किया गया तो पता चला कि उसके पेट में कई विदेशी चीजें हैं.
Dr. Kalpesh Parmar, Civil Hospital, Ahmedabad: We operated him on 9 Aug. We found multiple foreign bodies in the stomach-coins, pins, spring, earrings, spark plugs & sharp pins. It was almost 3.5 kg of metal. #Gujarat pic.twitter.com/uWsjBH1hjv
— ANI (@ANI) August 14, 2019
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर कल्पेश परमार ने आगे बताया कि, हमने इस मरीज को 9 अगस्त को भर्ती किया था. एक्सरे करने के बाद रिपोर्ट में पता चला कि इस मरीज के पेट में बहुत सारी चीजें पाईं गईं. मरीज के पेट से डॉक्टर कल्पेश परमार ने सिक्के, पिंस, स्प्रिंग, इयररिंग्स, स्पार्क प्लग और शार्प पिंस सहित कई विदेशी धातुएं ऑपरेशन करके निकालीं. मरीज के पेट से निकली धातुओं का वजन 3.5 किलो था.
यह भी पढ़ें-ओवैसी के विवादित बोल, कहा- देश में जिंदा हैं गोडसे की औलादें, मुझे मार सकते हैं गोली
HIGHLIGHTS