Advertisment

यूपी में नर्स की हत्या के आरोप में डॉक्टर व वार्ड बॉय गिरफ्तार

यूपी में नर्स की हत्या के आरोप में डॉक्टर व वार्ड बॉय गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Doctor, ward

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लखनऊ के बाहरी इलाके रहीमाबाद में एक नर्स की हत्या के करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी) डॉक्टर, एक वार्ड बॉय और एक फार्मासिस्ट शामिल हैं। तीनों ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी बेवफाई से नाराज थे।

उन्होंने महिला को रेलवे ट्रैक के पास एक जगह बुलाया और उसका गला दबा दिया। पुलिस ने कहा कि सबूत नष्ट करने के लिए तीनों ने काठगोदाम एक्सप्रेस के गुजरने के तुरंत बाद उसे रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। पूछताछ में हत्यारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों की पहचान दुबग्गा के एक अस्पताल के डॉक्टर अंकित और रहीमाबाद के अमित अवस्थी के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी दिनेश मौर्य फरार है।

पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राहुल राज ने कहा, डॉ अंकित और अवस्थी की कॉल डिटेल से पता चलता है कि उन्होंने हत्या के दिन मृतका को फोन किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment