भारत का यह पड़ोसी देश दूर करेगा प्याज का संकट, 6,090 टन प्याज आयात का किया अनुबंध

यह प्याज राज्य सरकारों को मुंबई से लेने पर 52-55 रुपये किलो पर उपलब्ध होगा जबकि दिल्ली से लेने पर 60 रुपये किलो पड़ेगा.

यह प्याज राज्य सरकारों को मुंबई से लेने पर 52-55 रुपये किलो पर उपलब्ध होगा जबकि दिल्ली से लेने पर 60 रुपये किलो पड़ेगा.

author-image
Ravindra Singh
New Update
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सस्ता प्याज बेचना दो युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्याज( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी ने मिस्र से 6,090 टन प्याज आयात का अनुबंध किया है. इसे राज्यों को 52 से 60 रुपये किलो की दर पर दी जाएगी. प्याज के चढ़ते दाम पर अंकुश लगाने के लिये आपूर्ति बढ़ाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही 1.2 लाख टन प्याज आयात को मंजूरी दी है. सरकार ने 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे प्याज के खुदरा दाम पर अंकुश लगाने के लिये यह फैसला किया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्याज का दाम 70 रुपये किलो के आसपास चल रहा है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘एमएमटीसी ने मिस्र से 6,090 टन प्याज आयात का आर्डर दिया है. यह मुंबई के न्हावा शेवा (जेएनपीटी) बंदरगाह पर पहुंचेगा. यह प्याज राज्य सरकारों को मुंबई से लेने पर 52-55 रुपये किलो पर उपलब्ध होगा जबकि दिल्ली से लेने पर 60 रुपये किलो पड़ेगा.’

Advertisment

राज्य सीधे आयातित प्याज उठा सकते हैं. उनके पास नाफेड के जरिये भी प्राप्त करने का विकल्प है. बयान में कहा गया है, ‘आयातित प्याज की आपूर्ति दिसंबर से शुरू होगी.’ उपभोक्ता मामले सचिव ए.के. श्रीवास्तव ने सोमवार को प्याज के दाम, उसकी आपूर्ति और दाम को लेकर विभिन्न राज्य सरकारों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये समीक्षा बैठक की. इसमें प्याज की मांग की समीक्षा की गयी. उन्होंने इस संदर्भ में सभी राज्यों के सचिवों को पत्र भी लिखा था.

दिल्ली सरकार की तरफ से अबतक प्याज की कोई मांग नहीं आयी है. वहीं नाफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ) ने कहा है कि वह अपनी दुकानों...मदर डेयरी, केंद्रीय भंडार और एनसीसीएफ... के जरिये प्याज की खुदरा बिक्री करेगा. बयान के अनुसार अबतक विभिन्न राज्यों से पहले सप्ताह के लिये कुल मांग 2,265 टन है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, केरल, सिक्किम शामिल हैं. इसमें दिल्ली में आपूर्ति किये जाने के लिये नाफेड की मांग भी शामिल है. अन्य राज्यों से भी अपनी मांग यथाशीघ्र बताने को कहा गया है. 

Source : Bhasha

Onion Crisis in India Onion Crisis in Delhi-NCR Egypt will Help India Egypt will Send Onion India
      
Advertisment