Advertisment

राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC) में नहीं आया आपका नाम तब भी ना हों परेशान

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कहने पर जारी किए जा रहे इस लिस्‍ट में ऐसे लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा, जो 25 मार्च 1971 के बाद भारत आए हों.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC) में नहीं आया आपका नाम तब भी ना हों परेशान

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (National Register of Citizens) की लिस्ट जारी

Advertisment

असम (Assam) में आज शनिवार को राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC) की फाइनल सूची (NRC Final List) आज जारी हो रही है. इस सूची से असम (Assam) के 41 लाख लोगों के भाग्य का फैसला होगा. इससे राज्य में हर तरफ तनाव कायम हो गया है. लोगों को भविष्‍य की चिंता सता रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कहने पर जारी किए जा रहे इस लिस्‍ट में ऐसे लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा, जो 25 मार्च 1971 के बाद भारत आए हो. सवाल उठता है कि किसी का नाम इस लिस्ट में न आने पर उसका क्‍या होगा?

यह भी पढ़ें: असम : 19 लाख लोगों के नाम NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) लिस्‍ट में नहीं

लोगों के पास क्‍या बचेंगे विकल्‍प

  • केंद्र सरकार ने पहले ही कह रखा है कि NRC लिस्ट में जिसका नाम नहीं होगा, उसे तुरंत विदेशी घोषित नहीं किया जाएगा. बल्कि कानूनी लड़ाई लड़ने का मौका दिया जाएगा.
  • NRC लिस्ट में जिस आदमी का नाम नहीं होगा, वे विदेशी ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं. 120 दिनों के अंदर उन्‍हें अपील करना होगा. पहले ये समय सीमा 60 दिनों की थी.
  • गृह मंत्रालय का कहना है कि मामले के निपटारे के लिए 1000 ट्रिब्यूनल अलग-अलग फेज में खोले जाएंगे. 100 ट्रिब्यूनल पहले से ही कार्यरत हैं, जबकि सितंबर के पहले हफ्ते में 200 और ट्रिब्यूनल की शुरुआत की जाएगी.
  • ट्रिब्यूनल में केस हारने पर लोग हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं. इसके बाद लोग सुप्रीम कोर्ट में भी इसको लेकर अपील कर सकते हैं.
  • NRC लिस्ट में जिनका नाम नहीं होगा, उन्हें तुरंत गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. जब तक ट्रिब्यूनल उन्हें विदेशी घोषित नहीं करता, तब तक वो भारतीय नागरिक को दिए गए सारे अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों के विलय से आपके जीवन में क्या आएगा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (National Register of Citizens) की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 19 लाख से अधिक लोगों के नाम इस लिस्‍ट में नहीं है. दरअसल, असम में 1951 के बाद पहली बार नागरिकता की पहचान की जा रही है. एनआरसी के स्‍टेट कोआर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने बताया, कुल 3,11,21,004 व्यक्तियों को अंतिम NRC में शामिल करने के योग्य पाया गया है, 19,06,657 व्यक्ति इसमें अयोग्‍य पाए गए हैं. इनलोगों ने अपने दावे पेश नहीं किए थे. अब इनलोगों के सामने विदेशी ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर करने का विकल्‍प होगा.

NRC List NRC Online Assam NRC New Delhi NRC Final List
Advertisment
Advertisment
Advertisment