मानव संसाधन मंत्रालय की सलाह, पेपरलीक की अफवाहों पर भरोसा न करें छात्र और पेरेंट्स

मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों और पेरेंट्स को सलाह दी है कि वो दूसरे विषयों के पेपर लीक की अफवाहों पर भरोसा न करें।

मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों और पेरेंट्स को सलाह दी है कि वो दूसरे विषयों के पेपर लीक की अफवाहों पर भरोसा न करें।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मानव संसाधन मंत्रालय की सलाह, पेपरलीक की अफवाहों पर भरोसा न करें छात्र और पेरेंट्स

मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों और पेरेंट्स को सलाह दी है कि वो दूसरे विषयों के पेपर लीक की अफवाहों पर भरोसा न करें।

Advertisment

स्कूल एजुकेशन सचिव अनिल स्वरूप ने कहा, 'कुछ गलत लोगों और एक सीबीएसई अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद सीबीएसई की परीक्षा सुचारु रूप से आयोजित करने की सारी कोशिशें की जा रही है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वो अफवाहों पर भरोसा न करें। पहले भी पेपर लीक को लेकर कई अफवाहें फैलाई गई हैं। ऐसी बात संज्ञान में आए तो सीबीएसई को जानकारी दें।'

सीबीएसई पेपर लीक को लेकर देव्यापी आंदोलन चल रहा है ऐसे में मानव संसाधन मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए बोर्ड के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया। जबकि क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरप्तार किया है। जिसमें प्राइवेट स्कूल के दो शिक्षक भी शामिल हैं।

सीबीएसई ने हिन्दी इलेक्टिव, संस्कृत और पोलिटिकल साइंस के फर्जी पेपर को लेकर नोटिस जारी कर लोगों को सतर्क किया है। ये पेपर सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे हैं।

पिछले हफ्ते मानव संसाधन मंत्रालय ने सीबीएसई की 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा 25 एप्रिल को दोबारा कराने की घोषणा की थी। साथ ही 10वीं की परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा की है, लेकिन इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

और पढ़ें: SC/ST आंदोलन: RSS-BJP के DNA में है दलितों का दमन करना- राहुल

Source : News Nation Bureau

HRD Ministry Paper leak rumour CBSE paper leak
Advertisment