/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/17/DMK-56.jpg)
DMK ने जारी की लिस्ट
तमिलनाडु में राज्य की 21 विधानसभा सीटें वर्तमान में रिक्त हैं जिनमें सिर्फ 18 पर उपचुनाव हो रहा है. इसी के चलते द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने रविवार को राज्य की रिक्त सीटों के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश में जारी की विधानसभा और लोकसभा सीट की लिस्ट
Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) has also released a list of 18 candidates for by-elections in Tamil Nadu pic.twitter.com/4nYbZmSnd7
— ANI (@ANI) March 17, 2019
बता दें इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से द्रमुक की उस अपील पर जवाब मांगा जिसमें पार्टी ने तमिलनाडु में तीन रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए आयोग को आदेश देने की मांग की है. न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े और न्यायमूर्ति एस ए नजीर की एक पीठ ने निर्वाचन आयोग से अपना जवाब दो सप्ताह के अंदर देने को कहा है. द्रमुक ने तिरूपारनकुंद्रम, ओत्तापिदरम और अरावकुरिचि विधानसभा सीटों पर उपचुनाव न कराने के आयोग के कदम पर सवाल उठाए हैं.
द्रमुक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ के समक्ष तर्क दिया कि यह ‘विचित्र’ बात है क्योंकि आयोग राज्य की रिक्त 21 विधानसभा सीटों में से 18 पर उपचुनाव करा रहा है.
Source : News Nation Bureau