logo-image

DMK ने कावेरी विवाद पर 22 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, कमल हासन भी होंगे शामिल

द्रविड़ मुनेत्र कज़गम (डीएमके) ने कावेरी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 22 फरवरी को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है।

Updated on: 19 Feb 2018, 03:22 PM

नई दिल्ली:

द्रविड़ मुनेत्र कज़गम (डीएमके) ने कावेरी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 22 फरवरी को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है।

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि इस बैठक में एक्टर से राजनेता बने कमल हासन भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि कमल हासन 21 फरवरी को अपनी नवनिर्मित पार्टी के गठन और उससे जुड़ी चीजों की घोषणा करेंगे।

स्टालिन ने कहा कि इस बैठक को आयोजन करने का मुख्य कारण है एआईडीमके द्वारा कावेरी नदी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए फैसले पर कोई ध्यान न देना है। हम काफी समय से सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे थे लेकिन एआईडीएमके इस पर ध्यान नहीं दे रहा था।

यह भी पढ़ें: कावेरी जल विवाद: SC ने तमिलनाडु का पानी घटाया, कर्नाटक में खुशी

स्टालिन ने कहा, 'एक विपक्षी दल के रूप में, हमने सभी पार्टी को इस बैठक में आमंत्रित किया है। हमने सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के साथ बीजेपी को भी आमंत्रित किया है।'

अभिनेता कमल हासन और रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश करने के सवाल पर स्टालिन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति राजनीति में आने के लिए आजाद है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी विवाद पर फैसले देते हुए तमिलनाडू को मिलने वाली पानी को कम कर दिया है।

कोर्ट के फैसले के बाद अब तमिनाडु को अब 177.25 टीएमसी फीट (हजार मिलियन क्यूबिक फीट) पानी मिलेगी जबकि कर्नाटक को 14.75 टीएमसी फीट पानी अतिरिक्त मिलेगा।

और पढ़ें: नीरव मोदी को पकड़ने के लिये इंटरपोल ने जारी किया डिफ्यूज़न नोटिस