/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/29/38-stalin.jpg)
स्टरलाइट मामले को लेकर डीएमके ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी का इस्तीफा मांगा है। तमिलनाडु विधानसभा सत्र के दौरान डीएमके के सदस्य काले कपड़े पहन कर आए।
विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है क्योंकि सरकार को स्टरलाइट हिंसा और कावेरी मुद्दे पर घेरने के लिये विपक्ष ने रणनीति बनाई है।
स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।
विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सीएम के इस्तीफे की मांग की, 'विपक्ष की तरफ से हम मुख्यमंत्री ई के पलानिसामी के इस्तीफे की मांग करते हैं। जनता भी यही चाहती है।'
On the behalf of opposition, we demand that CM Edappadi K Palaniswami should resign. This is also what the people want: MK Stalin, DMK Working President. #SterliteProtestspic.twitter.com/DSH0HIcxgO
— ANI (@ANI) May 29, 2018
प्रदर्शन कर रहे लोगों के मारे जाने के बाद से ही विपक्ष सरकार को घेर रही है और उसके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
प्लांट के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने स्टरलाइट को बंद करने के आदेश दे दिये हैं। हालांकि डीएमके ने सरकार के इस कदम को नाकाफी करार दिया और इसे 'ड्रामा' करार दिया था।
और पढ़ें: बिहार, यूपी, झारखंड में आंधी-तूफान से 45 लोगों की मौत, कई घायल
Source : News Nation Bureau