डीएमके नेता करुणानिधि का बिगड़ा स्वास्थय, पीएम और राष्ट्रपति ने पूछा हाल

पार्टी के अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरी सहायता देने की बात की

पार्टी के अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरी सहायता देने की बात की

author-image
arti arti
एडिट
New Update
डीएमके नेता करुणानिधि का बिगड़ा स्वास्थय, पीएम और राष्ट्रपति ने पूछा हाल

एम. करुणानिधि (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डीएमके(द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) नेताओं एम.के.स्टालिन और एम.के. कनिमोझी से पार्टी के अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरी सहायता देने की बात की। 

Advertisment

पीएम मोदी इस बारे में बताते हुए ट्वीट किया कि, 'एम.के. स्टालिन और कनिमोझी से बात की। करुणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे हालचाल लिया और किसी भी प्रकार की सहायता करने की पेशकश की। मैं उनके शीघ्र ठीक होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।'

प्रधानमंत्री का यह ट्वीट एक दिन बाद तब आई जब यह पता चला कि 94 वर्षीय दिग्गज नेता को यूरिनरी संक्रमण है और घर पर उनका इलाज चल रहा है।

और पढ़ें- इमरान खान पूर्ण बहुमत से दूर, बिना गठबंधन सरकार बनाना मुश्किल

मोदी वर्तमान में तीन अफ्रीकी देशों के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में कावेरी अस्पताल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण करुणानिधि का स्वास्थ्य मामूली रूप से प्रभावित हुआ है। 

कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वराज ने उनके स्वास्थय के बारे में बताते हुए कहा, 'फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है .. इन्ट्रावेनस एंटीबायोटिक्स और तरल पदार्थ के साथ। पेशेवर चिकित्सकों और नर्सों की एक टीम चौबीसों घंटों उनके स्वास्थय की निगरानी कर रही है और उनका इलाज किया जा रहा है।'

और पढ़ें- Chandra Grahan 2018: आज पृथ्वी के सबसे करीब होकर गुजरेगा मंगल, चंद्र ग्रहण के बुरे अभाव से बचने के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Source : IANS

PM modi pm tweet DMK president M Karunanidhi
Advertisment