/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/20/16-ram-rajya.jpg)
राम राज्य रथ यात्रा पहुंची तमिलनाडु (फोटो ANI)
विरोध के बावजूद विश्व हिंदू परिषद की राम राज्य रथ यात्रा के तमिलनाडु के तिरुनेलवेली पहुंच चुकी है। डीएमके नेता एमके स्टालिन ने इस यात्रा को रुकवाने के लिए तमिलनाडु सरकार से अपील भी की है।
बता दें कि राज्य के चार अन्य विधायकों ने भी सीएम पलानीसामी से इस रथ यात्रा के जारी रहने से सांप्रदायिक तनाव होने की चिंता जाहिर की है। हालात को ध्यान में रखते हुए तिरुनेलवेली शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। यह 23 मार्च तक जारी रहेगी।
बता दें कि इस रथयात्रा का विरोध कर रहे नेताओं का कहना है कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द और राज्य की शांति खतरे में पड़ जाएगी।
#Visuals Rama Rajya Rath Yatra organised by Vishwa Hindu Parishad reached Tamil Nadu's Tirunelveli. pic.twitter.com/M2KoVoZE9a
— ANI (@ANI) March 20, 2018
और पढ़ें: मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सामने आया सच
विधानसभा में विधायक अबु बकर ने कहा, 'वह राम राज्य की स्थापना करना चाहते हैं, लेकिन हमें इंडिया राज्य की जरूरत है। हमने सरकार को इससे संबंधित नोटिस दिया है लेकिन सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया और हमें वाकआउट के लिए मजबूर किया गया।'
विश्व हिंदू परिषद की 41 दिनों की राम राज्य रथ यात्रा का समापन रामेश्वर में होना है, इस रथ यात्रा का आरंभ 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश से हुआ था।
डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी इस यात्रा को मंजूरी देने के लिए तमिलनाडु सरकार की आलोचना की है।
और पढ़ें: शादी में दहेज नहीं मिला तो पति ने दिया ट्रिपल तलाक, फिर पत्नी को घर से निकाला
Source : News Nation Bureau