/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/09/dmk-82.jpg)
काथिर आनंद ने जीता उपचुनाव (फाइल फोटो)
तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को वोटों की गिनती हो गई थी. वेल्लोर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती में डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के प्रत्याशी काथिर आनंद ने 8000 मतों से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने एआईएडीएमके (AIADMK) के उम्मीदवार एसी शनमुगम को पराजित किया है. चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम की घोषणा की है.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार देशभर के 64 शहरों को देने जा रही इलेक्ट्रिक बसें, जानें आपके Town को कितने मिलेंगे
चुनाव जीतने के बाद डीएमके के नेता काथिर आनंद ने कहा, यह जीत हमारी कड़ी मेहनत के कारण है. मैं इस जीत को हमारे नेता को समर्पित करता हूं. बता दें कि तमिलनाडु में कई अन्य सीटों के लिए अप्रैल में लोकसभा चुनावों के दौरान वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनावों के दौरान वेल्लोर लोकसभा सीट पर छापा मारकर कैश (कैश फॉर वोट) बरामद किए गए थे इसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव रद कर दिया था.
DMK's Kathir Anand, on winning Vellore Lok Sabha bypoll: This victory due to our hard work. I will dedicate this victory to our leader. #TamilNadupic.twitter.com/RUKXK1Jcm2
— ANI (@ANI) August 9, 2019
यह भी पढ़ेंः चार राज्यों में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना शुरू, जल्द पूरे देश में मिलेगी सुविधा
5 अगस्त को इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. यहां एआईएडीएमके के एसी शनमुगम और डीएमके के डीएम कथिर आनंद के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. वेल्लोर लोकसभा सीट पर तीन महिलाओं समेत कुल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. वेल्लोर लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 14.32 लाख मतदाता है और यहां 71.51 प्रतिशत मत पड़े थे.