logo-image

तमिलनाडु: वेल्लोर लोकसभा सीट पर DMK का कब्जा, काथिर आनंद ने जीता उपचुनाव

तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को वोटों की गिनती हो गई थी.

Updated on: 09 Aug 2019, 06:38 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को वोटों की गिनती हो गई थी. वेल्लोर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती में डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के प्रत्याशी काथिर आनंद ने 8000 मतों से चुनाव जीत लिया है. उन्‍होंने एआईएडीएमके (AIADMK) के उम्मीदवार एसी शनमुगम को पराजित किया है. चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम की घोषणा की है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार देशभर के 64 शहरों को देने जा रही इलेक्ट्रिक बसें, जानें आपके Town को कितने मिलेंगे

चुनाव जीतने के बाद डीएमके के नेता काथिर आनंद ने कहा, यह जीत हमारी कड़ी मेहनत के कारण है. मैं इस जीत को हमारे नेता को समर्पित करता हूं. बता दें कि तमिलनाडु में कई अन्य सीटों के लिए अप्रैल में लोकसभा चुनावों के दौरान वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनावों के दौरान वेल्लोर लोकसभा सीट पर छापा मारकर कैश (कैश फॉर वोट) बरामद किए गए थे इसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव रद कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः चार राज्यों में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना शुरू, जल्द पूरे देश में मिलेगी सुविधा

5 अगस्त को इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. यहां एआईएडीएमके के एसी शनमुगम और डीएमके के डीएम कथिर आनंद के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. वेल्लोर लोकसभा सीट पर तीन महिलाओं समेत कुल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. वेल्लोर लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 14.32 लाख मतदाता है और यहां 71.51 प्रतिशत मत पड़े थे.