डीएमके के अध्यक्ष एम. करुणानिधि को एक मामूली प्रक्रिया के लिए बुधवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, डीमके अध्यक्ष को बुधवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
कावेरी हॉस्पिटल के एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर एस अरविंदन ने कहा, 'नब्बे साल से अधिक उम्र के करुणानिधि को एक छोटी सी समस्या के लिये एडमिट किया गया है। पीआजी ट्यूब को बदला जाएगा। उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।'
करुणानिधि की तबियत पिछले एक साल से ठीक नहीं चल रही है। डीएमके प्रमुख को दिसंबर महीने में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो उस समय सात दिन तक अस्पताल में रहे। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।
और पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के 12 जगहों पर NIA की छापेमारी
डाकोला विवाद सुलझाने के लिए भारत-चीन बैठकर करे बात: अमेरिका
Source : News Nation Bureau