New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/16/99-Karuna.jpg)
एम करुणानिधि
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को हफ्ते भर के भीतर फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisment
सांस लेने में हो रही तकलीफ की वजह से करुणानिधि को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 93 वर्षीय करुणानिधि को हफ्ते भर पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
देर रात कावेरी अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'गले और फेफड़े में हुई इंफेक्शन की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है।'
Chennai: Karunanidhi readmitted with breathing difficulty due to throat and lung infection, he is stable & being treated: Hospital statement pic.twitter.com/eFgJ3OEbSA
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को हफ्ते भर के भीतर फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- सांस लेने में हो रही तकलीफ की वजह से करुणानिधि को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है