गर्मी में चढ़ता पारा देखकर स्कूलों में 10 मई से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान

10 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किये जाएं और 9 मई को ही बच्चों के अभिभावकों तक ये सूचना भी पहुंचा दी जाए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
गर्मी में चढ़ता पारा देखकर स्कूलों में 10 मई से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान

File Pic

गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 10 मई से ही गर्मी की छुट्टी करने के निर्देश दिये हैं. डीएम ने कहा है कि बदले मौसम के चलते अब मई माह के शुरुआत में ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है जिससे इस बार 10 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया गया है जबकि इसके पहले मई के तीसरे सप्ताह से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत होती रही है.

Advertisment

डीएम ने कहा है कि सभी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि 10 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किये जाएं और 9 मई को ही बच्चों के अभिभावकों तक ये सूचना भी पहुंचा दी जाए. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देश जारी करने को कहा गया है. डीएम ने कहा कि दस मई से छुट्टियां शुरू करने के कारण छुट्टियों की संख्या में वृद्धि नहीं की जायेगी. बढ़ती गर्मी को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर कहा कि जिन प्राइवेट स्कूलों में पहले से छुट्टी कर दी गयी है, उन पर आदेश लागू नहीं होगा.

Source : News Nation Bureau

School Closed in Patna Summer Vacation Patana School Closed Patana DM Kumar Ravi Summer Vacation in Patana
      
Advertisment