कोर्ट से कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

दिल्ली की एक अदालत से बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ( Congress leader DK Shivkumar) को बड़ा झटका लगा है.

दिल्ली की एक अदालत से बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ( Congress leader DK Shivkumar) को बड़ा झटका लगा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
कोर्ट से कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फाइल फोटो)

दिल्ली की एक अदालत से बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ( Congress leader DK Shivkumar) को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने शिवकुमार की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है. मालूम हो कि शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

Advertisment

बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. बता दें कि यह वही डीके शिवकुमार हैं, जो समय-समय पर कांग्रेस के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाते रहे हैं. डीके के नाम से मशहूर शिवकुमार को रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का जनक भी कहा जाता है.

कांग्रेस में शिवकुमार का कद उस समय और बढ़ गया था जब इसी साल मई में गठबंधन सरकार बनाने के समय कांग्रेस-जेडीएस का समझौता बना रहा. उन्‍होंने न केवल गठबंधन बचाया बल्कि बीजेपी से अपने विधायकों को भी बचाया. शिवकुमार के साथ काम करने वाले कांग्रेस के चुनाव प्रचार कमिटी के महासचिव रहे मिलिंद धर्मसेना के मुताबिक, जिस क्षेत्र की जिम्‍मेदारी उन्‍हें (डीके शिवकुमार) मिलती है, उसके लिए वह जमकर होमवर्क करते हैं. शिवकुमार पार्टी की ताकत और कमजोरी को समझते हैं और इसके बाद जिम्‍मेदारी बांटते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

money-laundering-case Congress Leader DK Shivkumar DK Shivkumar bail recjected
Advertisment