IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाकर बर्मिंघम में चलाई तलवार, सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल
रणबीर कपूर से पहले ये एक्टर्स निभा चुके हैं भगवान राम का किरदार
डीपीएल 2025: 'पुरानी दिल्ली 6' से जुड़े रहेंगे ऋषभ पंत, टीम ने किया रिटेन
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 170 अंक फिसला
जड्डू की बॉडी लैंग्वेज शानदार थी, उन्होंने सोच-समझकर जोखिम उठाया : वरुण आरोन
टेस्ट तो छोड़िए, कोंस्टास अभी फर्स्ट क्लास लेवल पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं : माइकल हसी
Diogo Jota Died: कार दुर्घटना में 28 साल के स्टार फुटबॉलर की हुई मौत, 10 दिन पहले Liverpool प्लेयर की हुई थी शादी
'आप न्यूडिटी फैला रही हो', Bigg Boss 19 शुरू होने से पहले ही भिड़े ये रूमर्ड कंटेस्टेंट्स, वायरल हुआ वीडियो
'मेरे साथ धोखा हुआ', आकाश दीप ने दिया बड़ा बयान, दूसरे टेस्ट के बीच कही ऐसी बात

बाजार में आई 'गोल्डन पिस्ता लाँज' मिठाई, कीमत इतनी कि आ जाए सोने की अंगूठी

लोग अपनी जेब के बजन के हिसाब से मिठाईयां खरीद रहे हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि बिहार की एक मिठाई इतनी मंहगी है कि आप उसकी तुलना सोने से कर सकते हैं.

लोग अपनी जेब के बजन के हिसाब से मिठाईयां खरीद रहे हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि बिहार की एक मिठाई इतनी मंहगी है कि आप उसकी तुलना सोने से कर सकते हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बाजार में आई 'गोल्डन पिस्ता लाँज' मिठाई, कीमत इतनी कि आ जाए सोने की अंगूठी

बाजार में आई गोल्डन पिस्ता लोंग( Photo Credit : News State)

देश में त्यौहारों की धूम धाम है ऐसे में मिठाईयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. खासकर दिवाली के मौके पर मिठाई का महत्व काफी बढ़ जाता है. लोग अपनी जेब के बजन के हिसाब से मिठाईयां खरीद रहे हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि बिहार की एक मिठाई इतनी मंहगी है कि आप उसकी तुलना सोने से कर सकते हैं. जी हां आज हम आपको एक खास मिठाई के बारे में बता रहे हैं.

Advertisment

दुकानदार ने किया ये दावा

दावे के अनुसार ये मिठाई पूरे बिहार की अब तक की सबसे महंगी मिठाई है, जिसे स्पेशली दिवाली के लिए तैयार किया गया है. इस मिठाई को देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. जबकि इसकी कीमत सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. इस खास मिठाई का नाम 'गोल्डन पिस्ता लोंग' है और इसकी कीमत 5,500 रुपए किलोग्राम है. इस खास मिठाई को बनाने में सबसे मंहगे बिकने वाले पिस्ते को डाला जाता है और इसके ऊपर गोल्ड की परत चढ़ाई जाती है. इसके अलावा इसी दुकान पर गोल्‍डन बादम चॉकलेट मिठाई भी मिलती है, जिसकी कीमत 4500 रुपए किलो है.

यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की जीत से बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा : गिरिराज सिंह

आखिर क्या है मिठाई में ऐसा खास

दुकानदार के अनुसार इस मिठाई को बनाने के लिए खास कोलकाता से मिठाई बनाने वालों को बुलाया गया है. इस मिठाई की खासियत ये है कि इसमें इस्तेमाल होने वाला पिस्ता दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है और यह पूरी तरीके से शुगर फ्री है. इस खास मिठाई को बनाने में वक्त भी ज्‍यादा लगता है. करीब 6 से 7 घंटे में इस मिठाई को तैयार किया जाता है और फिर उसके बाद ऊपर सोने की परत चढ़ाई जाती है, जिससे इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. 

बताया गया कि लोग इस खास मिठाई को चखने के लिए एक दिन पहले से इसके लिए ऑडर लगा रहे हैं. वहीं दिवाली को देखते हुए भी इसकी बिक्री काफी बढ़ गई है.

Source : News Nation Bureau

diwali sweet
      
Advertisment