मिर्जापुर के एक्टर दिव्येंदु शर्मा की शॉर्ट फिल्म 1800 लाइफ 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
फिल्म का डायरेक्शन मानवी बेदी ने किया है। फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने सिख एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। इसमें श्रुति मेनन लीड एक्ट्रेस हैं।
अमेजॅन एडवरटाइजिंग के प्रमुख गिरीश प्रभु ने कहा, हम अमेजॅन मिनी टीवी, कहानीकार सिख एंटरटेनमेंट और समीक्षकों के संयोजन से नई कहानी लेकर आ रहे हैं। यह कहानी हमारे दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी, साथ ही उन्हें यह सोचने पर भी मजबूर करेगी कि तकनीक का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
फिल्म एक कॉमेडियन विशाल की कहानी है, जो अंधकारमय जीवन को लेकर काफी उदास और निराश है। जिसके चलते वह अपना जीवन समाप्त करने का फैसला लेता है। जैसे ही वह खुदकुशी के लिए आगे बढ़ता है, उसे एक कॉल आता है, जो उसके जीवन को बदल कर रख देता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS