नोटों को बैन करने के मसले पर केजरीवाल सरकार में दरार, सत्येन्द्र जैन ने कहा ऐतिहासिक कदम है

500 और हज़ार के नोटों पर बैन का मसला आम आदमी पार्टी में दरार की वजह बन सकता है

500 और हज़ार के नोटों पर बैन का मसला आम आदमी पार्टी में दरार की वजह बन सकता है

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
नोटों को बैन करने के मसले पर केजरीवाल सरकार में दरार, सत्येन्द्र जैन ने कहा ऐतिहासिक कदम है

फाइल फोटो

500 और हज़ार के नोटों पर बैन का मसला आम आदमी पार्टी में दरार की वजह बन सकता है केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने केंद्र द्वारा किये गए विमुद्रीकरण की तारीफ़ की है जैन ने इस कदम को ऐतिहासिक बताया है उन्होंने कहा कि इससे काले धन और भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जा सकेगा

Advertisment

जबकि आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पहलकदमी की आलोचना की थी उन्होंने कहा था कि यह समझ से परे है कि हज़ार और पांच सौ के नोटों पर बैन लगाकर और दो हज़ार के नोट लाकर कैसे भ्रष्टाचार पर काबू किया जाएगा

केजरीवाल ने गुरुवार को कई ट्वीट किये जिनमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ है उन्होंने सवालिया लहज़े में लिखा कि क्या इसके पीछे कोई 'डील' है

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी ने इस फैसले पर नाखुशी ज़ाहिर की थी आप नेता संजय सिंह ने इसे तुग़लकी फरमान बताया था

Narendra Modi arvind kejriwal AAP demonetisation Satyendra Jain
Advertisment