आय से अधिक संपत्ति मामलाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कोर्ट से मिली जमानत

वीरभद्र सिंह को आय के स्रोत से 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मामले में सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है।

वीरभद्र सिंह को आय के स्रोत से 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मामले में सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
आय से अधिक संपत्ति मामलाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कोर्ट से मिली जमानत

आय से अधिक संपत्ती का मामलाः वीरभद्र सिंह को कोर्ट से मिली जमानत (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को आय के स्रोत से 10 करोड़ अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में सोमवार को दिल्ली की एक अदालत से जमानत दे दी है।

Advertisment

इससे पहले 22 मई सोमवार को वीरभद्र सिंह विशेष अदालत के न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार गोयल के सामने उपस्थित हुए थे। उनके खिलाफ समन जारी किए गए था।

इस मामले में वीरभद्र सिंह अलावा जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट आनंद चौहान, उनके सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंदर सिंह घाल्टा, प्रेमराज, वकामुल्ला चंद्रशेखर, लवन कुमार रोच और रामप्रकाश भाटिया भी आरोपी हैं।

सीबीआई ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी आय के स्रोत से अधिक है।

जांच एजेंसी का कहना है कि इस मामले में वीरभद्र सिंह ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं। अदालत ने आठ मई को आरोपी के खिलाफ समन जारी करते हुए कहा था कि मई, 2009 से जून 2012 के बीच केंद्र में इस्पात एवं सूक्ष्म, लघु व मझोले मंत्री के तौर पर वीरभद्र सिंह ने आपराधिक गड़बड़ियां की।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज से विजय गोयल का इंकार, दुबई में BCCI-PCB की बैठक से पहले आया बयान

जांच एजेंसी के अनुसार, सह-आरोपी प्रतिभा सिंह और अन्य आठ पर वीरभद्र के रुपये को उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर निवेश में साथ देने का आरोप है।

इसे भी पढ़ेंः पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में 8 दिनों की CBI रिमांड पर शहाबुद्दीन

HIGHLIGHTS

  • वीरभद्र सिंह को दिल्ली की कोर्ट से मिली जमानत
  • आय से अधिक संपत्ती के मामले में चल रहा है केस

Source : News Nation Bureau

cbi Virbhadra Singh
      
Advertisment