logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

#Desh_For_Disha 'अनुराग कश्यप के खिलाफ कल दर्ज होगा मामला'

News Nation की दिशा को इंसाफ दिलाने की मुहिम से लोगों में हिम्मत आ रही है. वह अब सामने आ रहे हैं. खुलकर बोल रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

Updated on: 20 Sep 2020, 02:25 PM

मुंबई:

दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की न्यूज नेशन की मुहिम को देश के हर तबके का साथ मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर राजनीत के दिग्गज भी इस मुहिम में न्यूज नेशन के साथ हैं. देश का आम आदमी लेकर खास तक सब दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, रवि किशन, नीतेश राणे, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दिशा केस में फिर से जांच की मांग की हैं. सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका राणा ने दिशा केस में न्यूज नेशन के खुलासे पर कहा, जिस तरह से मुंबई पुलिस दिशा केस को दबाने की कोशिश की अगर मीडिया न होता तो इसका खुलासा नहीं होता. गणेश ने खुलासे के बाद कहा कि कुछ लोग सामने आना चाहते थे, लेकिन डर की वजह से बाहर नहीं आ रहे थे. वहीं, News Nation की दिशा को इंसाफ दिलाने की मुहिम से लोगों में हिम्मत आ रही है. वह अब सामने आ रहे हैं. खुलकर बोल रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

कल अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कराई जाएगी: पायल घोष के वकील 

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

वो बिचारी कंगना अकेले ही इन दरिंदों के खिलाफ खड़ी है लेकिन कोई उसका साथ नहीं दे रहा हैः राबिया

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड एक खूबसूरत नगरी है लेकिन अगर वहां हैवान पहुंच जाते हैं तो उन्हें सजा देनी चाहिएः राबिया

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

जहां तक मैं जानती हूं सुशांत सिंह राजपूत दिशा सालियान की मौत से परेशान हुए थेः पायल रोहतगी

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

मैं यही कहूंगी कि एक इंडिपेंडेंट बॉडी होनी चाहिए जहां हर बात की सुनवाई हो चुकेः पायल रोहतगी

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

एक बॉडी ऐसी होनी चाहिए कि जो इस बात की निगरानी कर सके क्यों किसी का काम छीना जा रहा होः पायल रोहतगी

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

इन लोगों ने मेरा काम बंद कर दिया था मुझे फिल्मों से रियेलिटी शो में शिफ्ट होना पड़ा थाः पायल रोहतगी

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

मैं वही चीज बोलती हूं जिस पर मैं विश्वास करती हूंः पायल रोहतगी

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

हमारे यहां Me too के नाम पर बहुत सारे पुरुषों पर गलत आरोप लगता आ रहा है. अनुराग कश्यप को लेकर जांच होनी चाहिए, लेकिन अभी इस पर विश्वास नहीं करना चाहिए: पायल रोहतगी 

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी तक सीबीआई के हाथ खाली है. खोदा पहाड़ निकली चुहियां- वेद भूषण

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

पायल घोष मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ट्रायल होना चाहिए- वेद भूषण

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

मानवी तनेजा आप लोग मुकदमा दर्ज कराई, आप लोगों को कानून का पता नहीं है- भूषण


calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

6 साल बाद क्यों आई है. मीटू मामले में 9 में से 7 खारिज हो गए थे- भूषण

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

'जांच का इंतजार करना चाहिए. जांच पूरी होने से पहले जजमेंट ना करे, सबको जांच का इंतजार करना चाहिए'


calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

बेटियों को इंसाफ दिलाने की मुहिम न्यूज नेशन की काबिले तारीफ. इस तरह की मुहिम की आज जरुरत है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

जिन लोगों ने दिशा को मारा होगा. उन लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को भी मारा होगा. मुझे इस तरह लग रहा है- रामदास आठवले


calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिशा केस में सीबीआई जांच की मांग की. साथ पायल घोष के अनुराग कश्यप पर आरोप पर कहा, अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

पायल घोष को एफआईआर करानी चाहिए. ट्वीट करके आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. एफआईआर दर्ज कराएंगी तो केस कोर्ट में आएगा- बरखा त्रेहन, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

पायल घोष को एफआईआर करानी चाहिए. ट्वीट करके आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. पायल आए FIR दर्ज कराए हम सब उनके साथ है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस


calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड में इस तरह की हरकत होती है. लड़कियों को अपनी आवाज उठानी चाहिए. कुछ लोग कास्टिंग काउच करते है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

दिशा सलियान की मौत और चश्मदीद के बयान पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि अब ये साफ हो गया है की सुशांत और दिशा के मौत एक दुसरे से जुड़े हैं. इनकी अब विस्तार से जांच अब होनी चाहिए. दिशा देश की बेटी है और इसके लिए हम सब अब न्याय की आवाज़ उठा रहे हैं. ये कुछ ताक़तवर लोगों की साज़िश है.

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप होते कौन हैं अपने आप को सर्टिफिकेट देने वाले. मामला कोर्ट में जाना चाहिए- बरखा त्रेहन, सामाजिक कार्यकर्ता 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

हमारे और आपके बोलने से कुछ नहीं होगा. कोर्ट में ट्रायल होने पर ही कुछ होगा. कोर्ट में केस जाने पर ही सच्चाई सामने आएगी- बरखा त्रेहन, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड में कंगना जैसी 4 लड़कियां और होनी चाहिए, ताकि बॉलीवुड की सच्चाई सामने आ सके- अंबर जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता


calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की मुहिम को बड़ी सफलता. एक्टर,राइटर और डायरेक्टर मंगल ढिल्लन ने भी की न्यूज़ नेशन की तारीफ. दूसरे चैनलों को न्यूज़ नेशन से सीख लेने की जरूरत है.


 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, ऋचा चढ्ढा ये लोग कुछ नहीं बोलते हैं- अंबर जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

अगर अनुराग कश्यप ने गलत काम किया है कार्रवाई होनी चाहिए. हम जजमेंटल नहीं बन सकते. केस में ट्रायल हो- बरखा त्रेहन, सामाजिक कार्यकर्ता


calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

एक महिला हवा हवाई बातें क्यों करेगी. मीटू मामले में कई एक्ट्रेस ने आरोप लगाए. बॉलीवुड की हिस्ट्री देखे मीडिया ट्रायल होता है, लेकिन फिर भी वह छूट जाते है. जिससे उनका हौसला बढ़ता है- अंबर जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता 

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

कोई महिला जब पुलिस के पास आती है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए. उसके बयान दर्ज करना चाहिए- रमेश, पूर्व एसीपी, दिल्ली


 

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

अगर हत्या को आत्महत्या का रुप दिया गया तो जांच होना चाहिए. पापी कोई भी हो बचेगा नहीं. सब पर कार्रवाई होगी- रवि किशन, सांसद, बीजेपी


calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

इससे बड़ा कायरतापूर्ण कुछ हो ही नहीं सकता है. अगर उससे गलती हुई है तो भी आकर बताना चाहिए. उसको आज नहीं तो कल सब बताना पड़ेगा. यह एक मुहिम बन चुकी है-  रमेश, पूर्व एसीपी, दिल्ली

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

अब दोस्ती, रिलेशनशिप से डर लगने लगेगा लड़कियों को. ये सब गुटबाजी है- अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

दिशा इस पर विश्वास करती थी. आज वहीं, शख्स मुंह छिपाए हुए है- प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

जितना जुर्म करने वाला दोषी होता है. उनका ही जुर्म छिपाने वाला भी हो गुनहगार होता है- प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

शायद वह बुजदिल होंगे, यह उन पर दबाव होगा. मैं मांग करती हूं इसकी जांच हो- अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

अगर रोहन रॉय छुपता रहा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी- रमेश, पूर्व एसीपी, दिल्ली

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

अगर भागा हुआ है, तो वह इस केस में इंवॉल्व हो सकता है. उसे सामने आना चाहिए. उसे भी न्याय मिलेगी- रमेश,पूर्व एसीपी, दिल्ली

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

पहले जांच तो होने दीजिए, आप पहले कैसे कुछ डिसाइड कर सकते है- संजय गुप्ता


calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

संजय गुप्ता आप जया बच्चन को डिफेंट करते है, जिनकी पार्टी कहती है लड़कों से गलती हो जाती है- प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

जिया खान के साथ जो हुआ उसकी जांच क्यों नहीं हुई?- प्रियंका राणा, सामाजिक

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

आरोप कैसे लगा रहे. हम लड़की के साथ है- संजय गुप्ता

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के मुहिम के साथ सबको जुड़ना चाहिए, जिसकी जमीर मर गई होगी. वहीं नहीं इस मुहिम के साथ नहीं जुडेगा- प्रियंका, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

हर कोई क्यों डरा है, आखिर कौन डरता है इसका खुलासा होना चाहिए- अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस


calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री का बेटा आदित्या ठाकरे पार्टी में मौजूद थे, क्यों छुपाते  है- नवीन कुमार, प्रवक्ता, बीजेपी

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

'ये सिर्फ दिशा की लड़ाई नहीं है पूरे की लड़ाई. जो लोग महिलाओं को केवल भोग का वस्तु समझते है- उन पर कार्रवाई होनी चाहिए'- नवीन कुमार, प्रवक्ता, बीजेपी

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

चार लोगों ने दिशा सालियान को बिल्डिंग से नीचे फेंका- चश्मदीद

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

जो हुआ हो वह क्राइम है. किसी को छूना ही अपराध. इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए- शांतनू सेन

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

ऐसे दरिंदों को समाज में रहने  का हक नहीं है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो. ताकि पायल को न्याय मिल सके- अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस


calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

मीटू मामले में मुंबई पुलिस जांच क्यों नहीं करती- प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता


calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद रवि किशन ने पायल घोष के मामलों की जांच होनी चाहिए. आरोप बेहद गंभीर है. कार्रवाई होनी चाहिए.

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप को महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा दे रखी है. वहां की सरकार क्यों इस तरह के लोगों को बचा रही है- नवीन कुमार, प्रवक्ता, बीजेपी


calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

अधीर रंजन कह रहे थे कि ब्राह्मण की बेटी को कल्पित किया जा रहा है- नवीन कुमार, प्रवक्ता, बीजेपी

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

इन लोगों पर सीधा कोर्ट में केस डालना चाहिए, ये असामाजिक तत्व है. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इनका मन बढ़ता जाएगा. सबूत मिलने पर इनके खिलाफ वारंट जारी होनी चाहिए- चारू शर्मा, मॉडल

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

दिशा घर में थी उनकी मौत हुई है. डर कर घर में रहन से सच्चाई सामने कैसे आएगी. अगर मीडिया हिम्मत ना दिखाया होता तो पायल घोष बाहर नहीं आती- संजना जॉन


calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

कानून तो महिलाओं के लिए बहुत बने है. मामला भले ही पुराना है, लेकिन अगर वह मामले में कानूनी रुप से आगे बढ़ती है तो आरोपी को 3 साल तक की सजा हो सकती है- स्वाति अग्रवाल, वकील


calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

पायल को डरने की जरुत नहीं, न्यूज नेशन आपके साथ है हम सब आपके साथ है आपको अपनी आवाज खुलकर उठानी चाहिए-चारू शर्मा, मॉडल  


calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

मुझे अपनी जान को खतरा है, मैंने मुंबई पुलिस और पीएम मोदी से सुरक्षा मांगी है- पायल घोष

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

अगर लोगों को लगता है कि अनुराग कश्यप पर कार्रवाई हो तो होना चाहिए- पायल घोष


calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

मुझे अपनी जान को खतरा है, मैंने मुंबई पुलिस और पीएम मोदी से सुरक्षा मांगी है- पायल घोष

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

फिल्म में काम करने वाली 3 लड़कियों का नाम लिया. माही गिल, हुमा कुरैशी, ऋचा चढ्ढा के नाम लिए थे. उस समय बताया था करीब 2 सौ लड़कियों सें संबंध है. मुझे लगता है अब तो यह 500 हो गई होगी- पायल घोष



calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

मेरे फैमली वाले मुझ पर गुस्सा है, ये आरोप लगा दिया. लोग क्या कहेंगे. मुंबई में जाकर यही सब कर रहे हो- पायल घोष

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने के बाद मैं कल से घर पर हूं. मुझे कई लोगों को फोन आया. मैं डर से बाहर नहीं निकली- पायल घोष

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

नकाब पहनकर ये लोग घुमते है. अंदर कुछ है और बाहर कुछ और है. यही लोग कहते है कि हम महिला का सम्मान करते है- पायल घोष

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

मैंने कई बार ट्वीट किया, दोस्तों ने ट्वीट डिलीट करवाया गया- पायल घोष

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

साल 2014 में मेरे साथ अनुराग कश्यप ने मुझे गलत काम करने के लिए पेशकश की- पायल घोष

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्पय ने अपनी स्टोरी शेयर की मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन अगले दिन कई तो चीजें बदल गई. उन्होंने मुझसे छेड़छाड़ की. मैं बड़ी मुश्किल से वहां से निकली- पायल घोष

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

बांबे वेलवेट फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुराग कश्यप ने यौन शोषण किया-पायल घोष, एक्ट्रेस

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप ने मुझे पहले दिन बुहत अच्छे से मिले, दूसरे दिन उन्होंने मेरे साथ गलत किया- पायल घोष, एक्ट्रेस


calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

मैं बहुत पहले सोचा था बोलने के लिए, लेकिन मेरी फैमली, दोस्त ने रोक दिया- पायल घोष, एक्ट्रेस

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

दिशा को न्याय मिलना ही चाहिए, मुंबई पुलिस ने दिशा केस को नजर अंदाज किया है- शाइना एनसी


calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

जब तक दिशा केस से मामला क्लियर नहीं होगा, तब तक सुशांत सिंह राजपूत केस का खुलासा होना मुश्किल होगा- वकील स्वाति अग्रवाल 


calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के की वजह से सच्चाई बाहर आएगा. सुशांत सिंह राजपूत केस से दिशा केस जुड़ा है- संजना

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

सुशांत केस से जुड़ा है दिशा का केस- संजना जॉन

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन ने जो सूचना सीबीआई को दी है. वह सबूत नहीं है. तो अगर ये सबूत है सीबीआई जांच जरुर करेगी- शांतनू सेन,पूर्व संयुक्त निदेशक, सीबीआई

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान केस में जांच के लिए दिल्ली से मुंबई जाएगी- सूत्र


calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

प्रयागराज हाईकोर्ट के वकील स्वाति अग्रवाल दिशा सालियान केस पर न्यूज नेशन के खुलासे पर लाइव डिबेट में रहेंगी.

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

सामाजिक कार्यकर्ता और फैशन डिजाइनर संजना जॉन हमारे साथ दिशा सालियान केस खुलासे पर लाइव डिबेट में रहेंगी.

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

मॉडल चारू शर्मा आज हमारे साथ दिशा सालियान केस खुलासे पर लाइव डिबेट में रहेंगी.

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

दिशा मामले में मुंबई पुलिस लीपापोती कर रही है : अंबर जैदी, फिल्म निर्माता और निर्देशक

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

पार्टी में म्यूजिक तेज से बज रहा था, इसकी वजह से दिशा की आवाज बाहर नहीं आई. रेप के आरोपियों में सारे रसूख वाले थे. 4 में से एक मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड था : चश्मदीद

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड नशे से ग्रस्त है, लेकिन बड़ा सवाल है कि इनको ड्रग्स कौन सप्लाई करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा


calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड में आने वाले नए कालाकारों को नशेड़ी बनाया जाता है : मनजिंदर सिंह सिरसा



 
calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की मुहिम में न्यूज नेशन के साथ देश के लोग हैं. वहीं, खबर है कि दिशा सालियान का मंगेतर रोहन रॉय मुंबई में छिपा है.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान की पार्टी में मौजूद चश्मदीद के खुलासे पर न्यूज नेशन की टीम ने CBI को अहम सबूत सौंप दिए हैं. न्यूज नेशन की खबर का बड़ा असर हुआ है. सूत्रों का कहना है कि दिशा सालियान मामले की जांच अब CBI करेगी.

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

कुछ लोग सामने आना चाहते थे, लेकिन डर की वजह से बाहर नहीं आ रहे थे- गणेश

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका राणा ने दिशा केस में न्यूज नेशन के खुलासे पर कहा, जिस तरह से मुंबई पुलिस दिशा केस को दबाने की कोशिश की अगर मीडिया न होता तो इसका खुलासा नहीं होता.

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

News Nation की दिशा को इंसाफ दिलाने की मुहिम से लोगों में हिम्मत आ रही है. लोग अब सामने आ रहे हैं. खुलकर बोल रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.